Ghazipur News: उत्तर प्रदेश सरकार ( UP Government) के द्वारा चलने वाला बेसिक शिक्षा विभाग आने वाले दिनों में कॉन्वेंट स्कूलों को टक्कर देने वाला है. जिसका पीछे कारण ये है कि बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में भी अब डिजिटल माध्यम से स्मार्ट क्लासेस चलाई जाएंगी. जिसकी शुरुआत गुरूवार को  201 स्कूलों  में स्मार्ट क्लास के संचालन से हुई. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त रहें तो वही विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह रहे.


201 स्मार्ट क्लासेज का किया गया शुभारंभ


इन 201 स्मार्ट क्लास का शुभारंभ सांसद वीरेंद्र सिंह मास्टर ने किया. वहीं इस मौके पर बोलते हुए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से इस कार्य को निरंतर आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है और अभी हमें और मेहनत करनी है ऐसा भी नहीं कि हमारा काम पूरा हो गया है. लेकिन अब हम इस स्थिति में आ चुके हैं कि लोगों को अब काम दिखाई देने लगा है स्मार्ट क्लास भी इसी का एक अंग है.


Ballia News: नाले के निर्माण को लेकर इंजीनियर ने ठेकेदार को दिया अल्टीमेटम, कहा- 10 जून से पहले नहीं बना तो...


बच्चों के विकास के लिए उठाया गया ये कदम


सरकार चाहती है कि अब बच्चों को बेसिक शिक्षा विभाग के द्वारा संचालित स्कूलों में तकनीक के माध्यम से शिक्षा दी जाए. उन्होंने आगे कहा कि स्मार्ट क्लासेज का मतलब ही तकनीक के माध्यम से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कक्षाओं का संचालन होता है. पहले जो टीचर पढ़ाते थे वह ऑफलाइन पढ़ाते थे जिसमें एक ब्लैकबोर्ड हुआ करता था और उस पर टीचर चॉक से लिखा करते थे और बच्चे जब नहीं सीख पाते थे तो उनके पास कोई विकल्प नहीं होता था. टीचर अगले दिन आकर फिर वही बात पढ़ाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा जहां जहां स्मार्ट क्लासेस किसी भी टॉपिक या विषय पर देने को स्वतंत्र होंगे. इन क्लास के माध्यम से बच्चे नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर अपने आप को स्थापित कर पाएंगे.


Aligarh News: प्रोफेसर ने कॉलेज के बगीचे में पढ़ी नमाज, अब अनिवार्य छुट्टी पर भेजा गया