24 अक्टूबर की सुबह जंगीपुर में जितेंद्र यादव नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मर्डर मिस्ट्री को पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस के मुताबिक जितेंद्र की हत्या उसके साले अरविंद ने अपने रिश्ते के भाई से करवाई थी. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी की है


अरविंद ने अपने रिश्तेदार से कराई थी जितेंद्र की हत्या


एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि जितेंद्र यादव हत्या मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए है. उन्होंने बताया कि पूछताछ में आरोपी प्रिंस यादव ने बताया कि उसके रिश्तेदार अरविंद की बहन की शादी साल 2018 में जिंतेंद्र यादव से हुई थी. लेकिन अरविंद की बहन और जितेंद्र के बीच काफी झगड़ा रहता था जिसके चलते मृतक ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया था. कई बार पंचायत होने के बाद भी जितेंद्र अपनी पत्नी को साथ रखने के लिए तैयार नहीं हुआ. इसी बात से गुस्साए जितेंद्र के साले अरविंद ने धमकी देते हुए कहा था कि वह उसे दूसरी शादी करने से पहले मरवा देगा.


जितेंद्र जनवरी में करने वाला था दूसरी शादी


इसके बाद अरविंद ने अपनी बुआ के लड़के प्रिंस यादव को जितेंद्र की हत्या की साजिश में शामिल कर लिया. उसने प्रिंस को पिस्टल और कारतूस भी दिए और कहा कि जब जितेंद्र दूसरी शादी करने लगे तो वह उसकी हत्या कर दे. इसी दौरान अरविंद को पता चला कि जितेंद्र जनवरी में दूसरी शादी करने वाला है तो उसने प्रिंस को फोन किया और कहा कि वह जितेंद्र की हत्या कर दे. इसके बाद 24 अक्टूबर की सुबह प्रिंस यादव ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर जितेंद्र को गोली मार दी थी. गोली लगते ही जितेंद्र की मौत हो गई थी.


आरोपी अरविंद सेना में कार्यरत है


एसपी रामबदन सिंह के मुताबिक आरोपी अरविंद सेना में कार्यरत है और जितेंद्र को गोली मारने वाला आरोपी प्रिंस उसकी बुआ का लड़का है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों के पास से 9 एमएम की एक पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक 315 बोर का तमंचा, दो मोटरसाइकिल और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इस हत्याकांड में पुलिस ने प्रिंस यादव, राहुल यादव, सोनू यादव और संदीप यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस अरविंद की भी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की कोशिश में है. 


ये भी पढ़ें


Delhi Weather and Pollution Today: जानें, दिल्ली में कैसा रहेगा आज मौसम, प्रदूषण से मिली थोड़ी राहत


Delhi: यमुना में अमोनिया का स्तर बढ़ने से दिल्ली के सोनिया विहार, वजीराबाद सहित कई इलाकों में पानी की आपूर्ति हुई बाधित