UP Politics: 'राजनीति को समझने के लिए घरों से बाहर निकलना पड़ेगा', अनिल राजभर ने मायावती पर कसा तंज
Cabinet Minister Anil Rajbhar: शिवपाल यादव पर उन्होंने कहा कि यह लोग किस जनाधार की बात करते हैं. इनका जनाधार यह है कि यें आपस में मिलजुल कर लड़े है और एक अलग तरह के ट्रेंड को चलाने का प्रयास करते हैं.
Ghazipur News: नगर निकाय चुनाव (Nagar Nikay Chunav) के आरक्षण की घोषणा हो चुकी है और चुनाव की तिथि की घोषणा कभी भी हो सकती है. इससे पहले जिले में 13 करोड़ रुपए के लोकार्पण और शिलान्यास के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर रहे, अनिल राजभर अपने तय समय से करीब 4 घंटे लेट कार्यक्रम में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने क्षमा मांगते हुए लोकार्पण और शिलान्यास के कार्यक्रम किया और उसके बाद उन्होंने नगर पालिका बोर्ड को बधाई दी.
उपचुनाव के नतीजों में मैनपुरी और खतौली में हुई हार पर उन्होंने कहा कि जो भी कमी रही होगी, उसे हम खोजेंगे. रामपुर में भारतीय जनता पार्टी को बड़ी जीत मिली है और जो कमी रह गई है तो हमारे यहां समीक्षा की परंपरा रही है और समीक्षा के दौरान कोई कमी मिलेगी तो उसे हम पूरा करेंगे.
मायावती के आरोप पर दिया ये जवाब
रामपुर के चुनाव पर मायावती के द्वारा लगाए गए आरोप पर उन्होंने कहा कि मैं मायावती जी से कहना चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश की राजनीति को समझना हो, तो घरों से बाहर निकलना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आपने बयानों तक अपने आप को सीमित कर दिया है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि अब हमें नहीं लगता कि उन्हें प्रदेश की राजनीति समझ में आएगी.
शिवपाल यादव पर बोलते हुए कहा कि यह लोग किस जनाधार की बात करते हैं, यह लोग कौन है, क्या है? इनका जनाधार यह है कि ये लोग हमेशा से आपस में मिलजुल कर लड़े हैं और एक अलग तरह के ट्रेंड को चलाने का प्रयास करते हैं. शुरू में ही हमने कहा था कि यह उनके परिवार की नौटंकी है और यह राजनीतिक नौटंकी है और आज उसका पटाक्षेप हो गया है. वहीं उनके मुकदमे पर उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. हम लोगों पर भी राजनीतिक मुकदमे होते हैं, जिसका ट्रायल चल रहा है.
यह भी पढ़ें:-