Ghazipur News: गाज़ीपुर पुलिस (Ghazipur Police) ने एक वांछित मामले में समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी प्रत्याशी मदन सिंह यादव को हिरासत में ले लिया है. दरअसल, जयप्रकाश कुशवाहा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद कुशवाहा से पुरानी चुनावी रंजिश को लेकर मदन सिंह यादव अपने पुत्रों और अन्य साथियों के साथ जयप्रकाश कुशवाहा के घर पर ईंट पत्थर फेंकते हुए घर में घुसे. इसके बाद घर में मौजूद परिजनों को मारपीट कर घायल कर दिया गया. इतना ही नहीं जयप्रकाश कुशवाहा का आरोप है कि इस दौरान जान से मारने का प्रयास करने और जान से मारने की धमकी देते हुए उनकी पत्नी के साथ छेड़खानी के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कराया गया.


मामला दर्ज होने के बाद से मदन सिंह यादव लगातार फरार चल रहा था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गहमर थाना अंतर्गत देवल पुलिया के पास मदन सिंह यादव को गिरफ्तार कर लिया. इसी के साथ मदन सिंह यादव सहित 15 लोगों के खिलाफ गम्भीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस इन्हें लगातार ढूंढ रही थी. वहीं मुखबिर की सूचना पर गैर प्रान्त बिहार जाने के फिराक में साधन का इन्तजार कर रहे मदन सिंह यादव को पुलिस टीम ने आखिरकार दबोच लिया. 


पूर्व MLC को किया गया गिरफ्तार
मदन सिंह यादव की गिरफ्तारी पर राजनीति भी तेज हो गई है. क्षेत्रीय सपा विधायक डॉ. बीरेंद्र यादव ने इस गिरफ्तारी पर आपत्ति जताते हुए राजनीतिक विद्वेष के चलते कार्रवाई बताया है. उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं पर पुलिसिया उत्पीड़न की भी बात कही है. एडिशनल एसपी अभिषेक भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि 6 नवंबर को थाना सुहवल में एक मामला दर्ज हुआ था. इसमें मदन सिंह यादव को मुखबिर की सूचना के बाद एसओजी टीम और लोकल थाने की टीम द्वारा गिरफ्तारी की गई है और उनको जेल भेजा जा रहा है, जो अग्रिम विधिक कार्रवाई है वो की जा रही है. इस मुकदमे में नामजद लोग हैं जिसमें 15 लोगों के नाम उन्होंने दिए हैं, सब लोगों की तफ्तीश की जा रही है.


यह भी पढ़ें:-


Khatauli By election 2022: खतौली उपचुनाव से पहले नया मोड़, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बीजेपी के पूर्व विधायक की सजा पर लगाई रोक