UP News: यूपी बोर्ड की परीक्षा में चल रहे नकल के खेल पर रोक लगाने के गाजीपुर जिला प्रशासन कितने ही दावे करे लेकिन पहले ही दिन इन दावों की पोल खुलती नजर आई. परीक्षा के पहले दिन ही दो 'मुन्ना भाई' पकड़े गए जो किसी अन्य के स्थान पर परीक्षा दे रहे थे. 


ऐसे पकड़ा गया खेल
दरअसल स्पेशल टास्क फोर्स ने नकल का खेल उजागर कर दिया. गुरुवार को सैदपुर तहसील के केदारनाथ इंटर कॉलेज धूअर्जुन से परीक्षा केंद्र से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित पंचायत भवन से परीक्षा की कॉपी लिखे जाने का खेल पकड़ा गया. इस पूरे खेल में आरोपी परीक्षार्थी के साथ केंद्र व्यवस्थापक रविंद्र राय, अध्यापक अशोक कुमार पटेल, रजनीश कुमार कुशवाहा, शैलेंद्र यादव, रवि यादव और परीक्षार्थी पीयूष कुमार यादव को पकड़ा है. साथ ही इनके पास से पांच मोबाइल और एक इंटरमीडिएट भौतिक विज्ञान की लिखी हुई कॉपी भी बरामद की गई है.


25 हजार रुपये की हो रही वसूली
इस संबंध में एसटीएफ को यह जानकारी मिली थी कि गाजीपुर से सैदपुर इलाके में कई विद्यालयों में नकल का खेल चल रहा है. इसी दौरान सैदपुर के केदारनाथ इंटर कॉलेज धुंआर्जुन के प्रधानाचार्य द्वारा नकल कराई जा रही है. विद्यालय में सीसीटीवी लगे होने के कारण कापी को परीक्षा केंद्र के बाहर स्थित पंचायत भवन में सॉल्वरों के माध्यम से लिखवाया जा रहा है. जिसके लिए छात्र से 25 हजार की वसूली भी की गई है.


बरती जाएगी सतर्कता
इस मामले में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि नकल को लेकर पूरी मुकम्मल व्यवस्था की गई थी. इस तरह की छुटपुट की घटनाएं सामने आ रही हैं जिसको लेकर आगे से और भी कड़ी सतर्कता बरती जाएगी और इस मामले को हमने शासन के संज्ञान में भी दे दिया.


ये भी पढ़ें


UP Smartphone Tablet Scheme: युवाओं के हाथों में जल्द होंगे 9.74 लाख टैबलेट और स्मार्टफोन, योगी सरकार ने शुरू की तैयारी


UP Politics: अखिलेश यादव ने दी सड़क पर उतरने की चेतावनी, बीजेपी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप