Ghazipur News: गाजीपुर (Ghazipur) में गंगा (Ganga) लगातार रौद्र रूप में नजर आ रही है. एक बार फिर 1 सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गंगा बढ़ने लगी है जिसके बाद से गंगा किनारे रहने वाले लोगों की धड़कनें एक बार फिर से तेज हो गई हैं. ऐसे में जिला प्रशासन के द्वारा हर तरफ पैनी नजर रखी जा रही है. इसी कड़ी में जिलाधिकारी सैदपुर विधानसभा के गौरी, गौरहट और तेतारपुर ग्रामसभा पहुंचे जो गंगा और गोमती की बाढ़ के चलते पूरी तरह से घिर गया है और यह गांव बाढ़ के पानी की वजह से टापू बन चुका है. जहां पर जिलाधिकारी खुद पहुंचकर जरूरतमंद लोगों को राहत सामग्री वितरित कर रही है.
 
बाढ़ प्रभावित लोगों को दिए गए राहत पैकेट
गंगा के रौद्र रूप और बढ़ते जलस्तर को देखते हुए जिलाधिकारी एम.पी. सिंह ने तहसील सैदपुर अन्तर्गत ग्राम गौरहट, ग्राम पंचायत तेतारपुर का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बाढ़ के कारण ग्राम पंचायत तेतारपुर में नाव के माध्यम से प्रभावित घरों के लोगों को राहत सामग्री वितरित की और वहां उपस्थित लोगों से बाढ़ की स्थिति का हाल जाना. उन्होंने इस पर कहा कि इस विभीषिका में किसी भी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न नही होने देंगे. जिलाधिकारी ने बाढ़ प्रभावित लोगों को राहत पैकेट वितरित किए.


जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ प्रभावित लोगों को रात में प्रकाश व्यवस्था और पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर रखते हुए उन्हे चारा, पानी की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए. जिलाधिकारी ने नाव के माध्यम से बाढ़ से प्रभावित स्थानों का भ्रमण करते हुए फसलों का जायजा लिया और उपस्थित ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू होते हुए बाढ प्रभावित गांव के प्रधान, सचिव, लेखपाल और अन्य अधिकारी/कर्मचारी को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों मे भ्रमणशील रहेगें तथा बाढ़ से होने वाले नुकसान पर पैनी नजर रखते हुए तत्काल किसी प्रकार की समस्या होने पर सम्बन्धित उपजिलाधिकारी और जिला प्रशासन को अवगत कराएंगे. जिलाधिकारी ने सम्बन्धित उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ प्रभावित गांव में बाढ़ राहत से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाओं की पूरी तैयारियां करते हुए खुद भी इस पर निगरानी रखे ताकि बाढ़ प्रभावित लोगों को आवश्यकता पड़ने पर तत्काल राहत पहुंचाई जा सके.


ये भी पढ़ें:-


UP News: मथुरा रेलवे स्टेशन से चोरी हुआ बच्चा बीजेपी पार्षद के घर से मिला, अखिलेश यादव ने कसा तंज


यूपी सरकार में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने दिया इस्तीफा