Ghazipur News: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ पर 11 से 17 अगस्त तक गाजीपुर में स्वतंत्रता सप्ताह मनाने की योजना बनाई गई है. इसके तहत हर घर झंडा अभियान की योजना भी शामिल है. जिसको लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयारियों में जुट गया है. जिलाधिकारी समय-समय पर बैठक लेकर तैयारियां परख रहे हैं. जिले में करीब 5 लाख बार आने की तैयारी की जा रही है, इसको लेकर डीएम ने सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं.
जिलाधिकारी ने इस मौके को लेकर ये कहा
जिलाधिकारी ने बताया कि इस सप्ताह में जनपद के सभी घरों-स्कूलों, सरकारी-गैर सरकारी संस्थानों और सार्वजनिक स्थल पर तिरंगा फहराया जाएगा. गांव से लेकर शहर सभी जगह जनता में देशभक्ति का माहौल बने, इसके लिए जन जागरण अभियान बनाकर जनता तक झंडा पहुंचाया जाएगा. प्रदेश वासी देश के प्रति उमंग और उत्साह के साथ आजादी के पर्व में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें, जनपद के स्वयंसेवी संस्थाओं को निर्माण करने के निर्देश भी दे दिए गए हैं.
इन माध्यमों से अपील कराने के निर्देश
इस दौरान उन्होंने बताया कि झंडा लगाने के लिए गाजीपुर में परिवहन के लिए समस्त बस, निजी बस और ट्रक को अन्य सार्वजनिक परिवहन साधनों तथा सरकारी वाहनों में हर घर तिरंगा कार्यक्रम का संदेश स्टीकर, टोल प्लाजा चेक प्वाइंट पर बैनर आदि लगवाने ,जनपद मुख्यालय पर एलईडी बैंन के माध्यम से और सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, केबल नेटवर्क और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपील कराने के निर्देश दिए गए हैं. शासन द्वारा जनपद में 2740 आबाद , 627 गैर आबाद और 8 नगर पालिका नगर पंचायत के घरों पर झंडा फहराने के लिए करीब 5 लाख तिरंगा निर्माण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.
ये भी पढ़ें:-
Mohammed Zubair मामले में जांच के लिए यूपी सरकार ने बनाई SIT, इन छह मामलों की होगी पड़ताल
Basti News: हो जाइए सावधान! बस्ती में घूम रहा बच्चा चोर गिरोह, 5 साल के बच्चे की कर रहे थे चोरी