(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ghazipur News: पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से करता था वसूली, अब फर्जी आईडी और तंमचे के साथ हुआ गिरफ्तार
Ghazipur Police: पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि गहनता से जांच करने पर पता चला कि उसका नाम संजय कुमार है और उसकी वर्दी पर जो नेम प्लेट लगी थी, वह फर्जी थी. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.
Ghazipur News: गाजीपुर (Ghazipur) में पुलिस की वर्दी का इतना रौब है कि आमजन भी पुलिस की वर्दी पहन लोगों से वसूली करने का काम करते नजर आ रहा है. ऐसे ही एक व्यक्ति को दुल्लहपुर पुलिस (Dullahpur Police) ने एक व्यक्ति की शिकायत पर रंगे हाथों पुलिस की वर्दी पहने हुए पकड़ा. साथ ही नेम प्लेट, तमंचा और अन्य सामान बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि 6 जनवरी को धामूपुर में एक संदिग्ध व्यक्ति जो उपनिरीक्षक की वर्दी पहनकर गांव में ही एक व्यक्ति के यहां जांच के लिए पहुंचा और उसने बताया कि आपके नाम एक लड़की ने रेप करने का प्रार्थना पत्र दिया है और उस व्यक्ति से 10 हजार की मांग कर मामले को रफा-दफा करने की बात कर रहा था, जिसकी जानकारी होने पर पुलिस टीम पहुंची और गांव के ही रहने वाले रविंद्र यादव से पूरी घटना की जानकारी ली.
पुलिस ने इतना सामान किया बरामद
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि उस व्यक्ति ने अपनी नियुक्ति दुल्लहपुर थाना में बताई थी. पुलिस ने जब गहनता से उस व्यक्ति से बात की तो पता चला कि उसका नाम संजय कुमार निवासी घरिया थाना मरदह है और उसके वर्दी पर जो नेम प्लेट लगा था वह ऋषभ प्रताप सिंह का था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.
आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा, पुलिस वर्दी,, फर्जी पुलिस आईडी, फर्जी नेम प्लेट के साथ ही अन्य कई सामान भी बरामद हुए. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह एक शातिर किस्म का अपराधी है, जो पूर्व में भी जेल जा चुका है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें:-