Ghazipur News: सांसद अफजाल अंसारी ने तीन संपर्क मार्गों का किया शिलान्यास, 19 करोड़ की लागत से बनेंगी सड़कें
Ghazipur Roads: तीन संपर्क मार्गों में दिलदारनगर से पलिया ताजपुर कुर्रा संपर्क मार्ग, दूसरा दिलदारनगर खजूरी-अरंगी संपर्क मार्ग और तीसरा दिलदारनगर जमानिया कैनाल पटरी-उतरौली संपर्क मार्ग है.
![Ghazipur News: सांसद अफजाल अंसारी ने तीन संपर्क मार्गों का किया शिलान्यास, 19 करोड़ की लागत से बनेंगी सड़कें Ghazipur News MP Afzal Ansari laid the foundation stone of three link roads know what he said ANN Ghazipur News: सांसद अफजाल अंसारी ने तीन संपर्क मार्गों का किया शिलान्यास, 19 करोड़ की लागत से बनेंगी सड़कें](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/12/1b61fe49a72b69a49653dc41d55386361670828354650448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghazipur News: जमानिया विधानसभा के ग्रामसभा फुल्ली और दिलदारनगर क्षेत्र में 19 करोड़ की लागत से बनने वाले तीन संपर्क मार्गों का शिलान्यास गाजीपुर (Ghazipur) सांसद अफजाल अंसारी ने रविवार को किया. इस अवसर पर ग्रामसभा फुल्ली में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि सांसद अफजाल अंसारी ने बताया कि जमानिया विधानसभा में जिन तीन संपर्क मार्गों का शिलान्यास किया गया है.
इनमें दिलदारनगर से पलिया ताजपुर कुर्रा संपर्क मार्ग, दूसरा दिलदारनगर खजूरी-अरंगी संपर्क मार्ग और तीसरा दिलदारनगर जमानिया कैनाल पटरी-उतरौली संपर्क मार्ग है. इन तीनों सड़कों की कुल लागत 19 करोड़ के लगभग है. उन्होंने बताया कि पीएमजीएसवाई योजना से 250 किलोमीटर की सड़कें गाजीपुर के लिए स्वीकृत हुई है. इस दौरान मंच से बोलते हुए उन्होंने सांसद निधि को लेकर कहा कि राजस्थान के सांसद की अगुवाई में प्रधानमंत्री से मिलने का समय लिया गया और जब पीएम मोदी से मुलाकात हुई तो विचित्र स्थिति उत्पन्न हो गई. सांसद ने कहा कि जनता की छोटी मोटी जरूरत को पूरा करने के लिए सांसद निधि होती हैं.
इस दौरान सांसद अफजल ने ये कहा
सांसद अफजल ने कहा कि दुर्भाग्य है कि 17वीं लोकसभा के साथ पहली किश्त जारी हुई. दूसरी किश्त के लिए 30 मार्च की तारीख घोषित हुई और उससे पहले 22 फरवरी को देश में लॉकडाउन लग गया. इसके बाद दूसरी किश्त रिलीज नहीं हुई. पहली किश्त में भी यह कहा गया कि उसमें से भी स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए आप लोग दीजिए. हमने भी पहली वाले किश्त से छप्पन लाख रुपया कोरोना से लड़ने के लिए सीएमओ को रिलीज किया था.
सांसद ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने सांसद निधि की दो किश्त कोलेप्स कर दी और जब चौथी किश्त की बारी आई, तब डेलिगेशन सांसद निधि को रिलीज करने के लिए मिलने के लिए गया और हम लोगों ने डबल करने की बात कही तो आप सोच सकते हैं कि क्या जवाब मिला जिसकी आप कल्पना नहीं कर सकते. तब पीएम मोदी ने कहा कि आप ग्राम प्रधान हो, आप गांव के विकास की चिंता करते हो कि आप ग्राम प्रधानी जीतना चाहते हो. आप गांव के नाली खड़ंजा बनाएंगे तो गांव का प्रधान क्या करेगा और बताया गया कि आपका बजट पीएमजीएसवाई में रखा गया है आप सभी लोग अपने विधानसभा की सड़कों को जोड़ें.
यह भी पढ़ें:-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)