Ghazipur News: गाजीपुर में निकाली 7 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा, स्वतंत्रता सप्ताह को लेकर ये है प्रशासन की तैयारी
UP News: गाजीपुर में अधिकारियों ने एक साथ मिलकर 7 किलोमीटर की लंबी पदयात्रा कर तिरंगा यात्रा निकाली. इस तिरंगा यात्रा में स्कूली छात्र और छात्राएं देशभक्ति गीतों पर अपना कदमताल मिलाते हुए चल रहे थे.
Ghazipur News: गाजीपुर में देश की आन बान और शान आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सभी अधिकारियों ने सोमवार को एक साथ मिलकर 7 किलोमीटर की लंबी पदयात्रा कर तिरंगा यात्रा निकाली. इस तिरंगा यात्रा में इन अधिकारियों का साथ देने के लिए स्कूली छात्र और छात्राएं देशभक्ति गीतों पर अपना कदमताल मिलाते हुए चल रहे थे. आजादी के अमृत महोत्सव को बेहतर तरीके से मनाने के लिए केंद्र सरकार ने कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया है. जिसमें 13 से 15 अगस्त तक हर घर झंडा अभियान तो वहीं 11 से 17 अगस्त स्वतंत्रता सप्ताह मनाया जाना है, जिसको लेकर जनपद मैं तैयारियां बड़े जोरों पर चल रही है.
अधिकारियों ने तिरंगा यात्रा निकाली
इसी के मद्देनजर सोमवार को जिलाधिकारी गाजीपुर के नेतृत्व में सभी विभागीय अधिकारियों ने स्कूली छात्र और छात्राओं के साथ मिलकर गाजीपुर के गर्ल्स इंटर कॉलेज से शुरू होकर नेहरू स्टेडियम जाकर तिरंगा यात्रा खत्म की. जिसकी दूरी करीब 7 किलोमीटर है. इन 7 किलोमीटर में सभी अधिकारी और स्कूली छात्र-छात्राएं जिला अधिकारी के नेतृत्व में पैदल यात्रा करते हुए पहुंचे और यात्रा जिस रास्ते से निकाली जा रही थी. उस रास्ते पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही थी और ऐसा लग रहा था जैसे पूरा भारत इन तिरंगों में लिपटकर चल रहा हो. वहीं यात्रा का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ.
13 से 15 अगस्त तक चलेगा झंडा अभियान
वहीं इस कार्यक्रम को लेकर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर झंडा अभियान जो 13 से 15 अगस्त तक चलेगा, उसको लेकर छात्र छात्राओं के साथ 6 किमी लंबा पदयात्रा करते हुए तिरंगा यात्रा निकाली गयी, जो कहीं न कहीं हम सभी को देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत रहेगा.
ये भी पढ़ें:-