Gazipur News : गाजीपुर में धरने पर बैठे विधायक ओमप्रकाश राजभर, बोले मुझ पर चौथी बार हुआ हमला
यूपी में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के विधायक ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने गाजीपुर (Gazipur) में धरना दिया, वह खुद पर हुए मुकदमे के खिलाफ धरने पर बैठे थे.
Gazipur News : गाजीपुर में शुक्रवार को जहुराबाद के विधायक ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने सरजू पांडे पार्क में धरना दिया गया. राजभर ने उनपर हुए मुकदमे के खिलाफ धरना दिया था. दरअसल, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के अध्यक्ष राजभर मंगलवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में ब्रह्मभोज में गए थे. सुहेलदेव ने आरोप लगाया था कि वहां ग्रामीणों ने उनपर हमला किया. हमले के बाद उनपर और पार्टी के 15 कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज हुआ है. वहीं SBSP नेताओं की तहरीर पर ग्रामीणों पर भी मुकदमा दर्ज हुआ था.
मीडिया से बात करते उन्होंने कहा कि यह उनपर पहला हमला नहीं है बल्कि यह हमले की चौथी घटना है. उन्होंने बताया, 'घटना वाले दिन दो मोटर साइकिल सवार के बीच में मारपीट होने लगी, हमारे लोग उन्हें छुड़ाने चले गए. इसी बीच लड़ाई कर रहे दो युवकों में एक अपने गांव गया और वहां जाकर शिकायत की कि लोग उन्हें मार रहे हैं, इसके बाद ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर वापस आए. उस लड़ाई मैं बहुत मुश्किल से बच पाया.'
राजभर ने बताया कि उस दिन गांव वालों ने कई तरह की तहरीर दी जिसमें यह भी आरोप लगाया गया कि मैं वहां जमीन कब्जा करने गया था. उस दिन पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक ने हमसे कार्रवाई का वादा किया था और 2 लोगों को गिरफ्तार भी किए गए थे और 24 घंटे के अंदर अन्य लोगों को गिरफ्तार करने की बात कही गई थी.
राजभर ने कहा, ' हम लोगों ने उनसे कहा था कि कहीं ऐसा ना हो कि सरकार के दबाव में हमारे खिलाफ मुकदमा कर दिया जाए, इस पर उन्होंने वादा किया था कि ऐसा कुछ नहीं होगा लेकिन रात 10 बजते ही हम सभी लोगों पर मुकदमा हो गया.' SBSP के नेता ने कहा कि हमारे बयान की जांच करा ली जाए अगर उसमें कुछ गलत निकला तो मैं विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दूंगा.