Ghazipur News: दबंगों ने खड़ंजा पर कच्ची दीवार खड़ी कर गांव के आवागमन को किया बाधित, डीएम ने दिए जांच के आदेश
UP News: ये रास्ता पूरे गांव की महिलाओं को खेती-बाड़ी जाने के लिए इकलौता मार्ग हैं, उसको भी ग्राम पंचायत के दबंगों द्वारा उखाड़ कर फेंक दिया गया है
![Ghazipur News: दबंगों ने खड़ंजा पर कच्ची दीवार खड़ी कर गांव के आवागमन को किया बाधित, डीएम ने दिए जांच के आदेश Ghazipur News People obstructed the movement of the village by erecting a raw wall on the pavement ANN Ghazipur News: दबंगों ने खड़ंजा पर कच्ची दीवार खड़ी कर गांव के आवागमन को किया बाधित, डीएम ने दिए जांच के आदेश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/10/23/ea4ae4f90b04b361de6934e76dff610d1666518739618448_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghazipur News: गाजीपुर (Ghazipur) के ग्राम पंचायत चौरा विकासखंड मनिहारी में जिला पंचायत और ग्राम पंचायत के द्वारा निर्मित कराए गए खड़ंजा पर दबंगों ने कच्ची दीवार खड़ी करके गांव के आवागमन को बाधित कर दिया है. जिसको लेकर ग्रामीणों ने अवरुद्ध रास्ते को खुलवाने के लिए डीएम गाजीपुर आर्याका अखौरी से गुहार लगाई है. दरअसल, जुलाई महीने में ग्राम पंचायत चौरा विकासखंड मनिहारी में जिला पंचायत द्वारा इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण करा कर मुख्य मार्ग से जोड़ा गया है. लेकिन गांव के ही कुछ दबंगों द्वारा कच्ची दीवार खड़ा करके मार्ग को बाधित कर दिया गया है.
क्या है पूरा मामला?
इसके साथ ही गांव के दूसरे एक मार्ग को ग्राम पंचायत द्वारा खड़ंजा लगा कर सड़क का निर्माण कराया गया है. ये रास्ता पूरे गांव की महिलाओं को खेती-बाड़ी जाने के लिए इकलौता मार्ग हैं, उसको भी ग्राम पंचायत के दबंगों द्वारा उखाड़ कर फेंक दिया गया है और रास्ते पर बांस और बल्ली लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उस रास्ते से गुजरने वाली महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उन्हें वापस कर दिया जा रहा है. किसी तरह गोबर को लेकर महिलाएं दूसरे के खेत का मेंढ़ पकड़कर खेत में जाने के लिए मजबूर हैं.
डीएम ने जांच के दिए निर्देश
ग्रामीणों ने कहा कि फिलहाल इस मामले को लेकर उप जिलाधिकारी जखनियां और थाना दिवस पर लिखित जानकारी देने के बावजूद भी बंद दोनों मार्ग को खुलवाया नहीं जा सका. जिसको लेकर ग्रामीण डीएम से गुहार लगाने के लिए उनके कार्यालय पहुंचे. जहां डीएम को अपना पत्र सौंपा है. फिलहाल मामले का संज्ञान लेते हुए डीएम आर्यका अखौरी ने एसडीएम जखनियां को जांच कर विधिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
डीएम आर्यका अखौरी ने बताया कि ये मामला संज्ञान में आया है. यदि ऐसा है तो जांच कराई जाएगी, मैंने एसडीएम जखनियां को निर्देश दिए हैं कि मौके पर जाकर उसको चेक करा लें, यदि सार्वजनिक रास्ते का अवरोध किया गया है तो ये किसी भी तरीके से ठीक नहीं है, इस पर कार्रवाई होगी और उस दीवार को हटाया जाएगा.
यह भी पढ़ें:-
Uttarakhand News: बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर के कपाट 25 अक्टूबर को रहेंगे बंद, ये है वजह
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)