Ghazipur News: गाजीपुर से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आयी है. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी. कासिमाबाद थाना क्षेत्र के सिउरा बहादुरगंज ईंट भट्ठे पर 2 जून को डब्लू राम नाम के युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गयी थी. डब्लू ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम करता था. डब्लू की पत्नी उषा भी उसी ईंट भट्टे पर मजदूरी का काम करती थी. दोनों मूल रूप से मऊ जनपद के रहने वाले थे और इससे पहले गाजीपुर के ही अन्य भट्ठे पर मजदूरी का काम करते थे.


डब्लू की पत्नी उषा का अभिषेक नाम के एक व्यक्ति से अवैध संबंध हो गया. अभिषेक बरेसर थाना क्षेत्र के कन्हौरा खुर्द का रहने वाला था. उषा अपने पति डब्लू को छोड़कर प्रेमी अभिषेक के साथ रहना चाहती थी. इस प्रेम कहानी में एक एंगल और था जो कि डब्लू की हत्या की वजह बना. डब्लू और उसकी पत्नी ने मऊ में एक समूह से लाखों रुपया उधार लिया था और ये उसे चुकता नहीं कर पा रहे थे. समूह इन दोनों पर उधार का पैसा देने के लिये लगातार दबाव बना रहा था. उषा के प्रेमी अभिषेक ने उसे बताया कि समूह का नियम होता है कि उधार लेने वाले दो व्यक्तियों में से किसी एक की मौत हो जाये तो उधार चुकता नहीं  करना पड़ता है.


पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को किया गिरफ्तार
उषा अपने पति से पहले ही पीछा छुड़ाना चाह रही थी. उसे लगा इस तरह से वो अपने पति से पीछा भी छुड़ा लेगी और उसे समूह का उधार भी चुकता नहीं करना पड़ेगा. इसके बाद उषा ने अभिषेक के साथ मिलकर प्लान बना लिया और  2 जून की रात अभिषेक के साथ मिलकर पति डब्लू की गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के लिये इन्होंने सेविंग करने वाले उस्तरे का प्रयोग किया. हत्या के बाद उस्तरे को भट्ठे के पास ही झाड़ियों में फेंक दिया. पुलिस ने आलाकत्ल बरामद कर प्रेमी अभिषेक और प्रेमिका उषा दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.


एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि हत्या के समय मृतक के पास उसकी पत्नी और चार बच्चे सोये हुए थे. ये अभियोग अज्ञात में दर्ज हुआ था. जब कासिमाबाद पुलिस ने मामले की तहकीकात की तो पता  चला कि मृतक और उसकी पत्नी पहले महराजगंज (गाजीपुर) में एक ईंट भट्टे पर मजदूरी करते थे. वहां इसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ भाग गयी थी. जब कड़ाई से पूछताछ की गयी तो मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी अभिषेक की संलिप्तता पता चली. मृतक की पत्नी ने ही अपने प्रेमी अभिषेक के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी. फिलहाल दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: यूपी में इन स्कूलों के लिए खतरे की घंटी! सीएम योगी के सख्त निर्देश से बदल जाएगा ये 'सिस्टम'?