Ghazipur News: महिलाओं पर लाठीचार्ज के बाद जायजा लेने पहुंचा सपा प्रतिनिधिमंडल, फोटो सेशन तक रहा सीमित दौरा
UP News: सपा प्रतिनिधि मंडल के जलालपुर दौरे को राजनीतिक स्टंट भी माना जा रहा है, प्रतिनिधि मंडल मौके पर पहुंचा और फोटो सेशन कराया और वापस चला आया. साथ ही उन्होंने पीड़ित महिलाओं से मुलाकात भी नहीं की.
Ghazipur News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के निर्देश पर समाजवादी पार्टी का 14 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को अंबेडकरनगर के जलालपुर के गांव बाजिदपुर गया और 6 नवम्बर को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा कालिख पोतने की घटना के बाद प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर हुए लाठीचार्ज के मामले का जायजा लिया, हालांकि यह दौरा सिर्फ घटनास्थल पर फोटो सेशन तक ही सीमित रहा. इस प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ितों से मुलाकात तक करना मुनासिब नहीं समझा.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, जलालपुर के वाजिदपुर में 5 नवंबर को कुछ अराजक तत्वों ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर कालिख पोत दी थी. इसके दूसरे दिन 6 नवंबर को अराजक तत्वों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर स्थानीय महिलाओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था, जहां पहुंची महिला पुलिस कर्मियों से मारपीट और पथराव के बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया था और कई दलित महिलाएं घायल हो गयी. वहीं पुलिस ने महिलाओं पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आधा दर्जन महिलाओं को जेल भेज दिया है.
पूर्व मंत्री अवधेश प्रसाद ने कहा कि समाजवादी पार्टी इस घटना का विरोध करती हैं. उन्होंने मांग कर कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर कालिख पोतने वाले अराजक तत्वों की गिरफ्तारी की जाए और महिलाओं पर दर्ज मुकदमे वापस लिया जाए और जिन महिलाओं की गिरफ्तारी की गई है उन्हें रिहा किया जाए. प्रतिनिधि मंडल में अवधेश प्रसाद विधायक, लालजी वर्मा, राम अचल राजभर, राममूर्ति वर्मा, राकेश पाण्डेय, त्रिभुवन दत्त, पंकज पटेल, अभय सिंह, महेन्द्र नाथ यादव, अतहर खां पूर्व सदस्य विधान परिषद और जिलाध्यक्ष राम शकल यादव और महासचिव मुजीब अहमद सोनू डॉ अभिषेक सिंह सहित कई नेता शामिल रहे,,
दौरे को बताया जा रहा राजनीतिक स्टंट
समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल के जलालपुर दौरे को राजनीतिक स्टंट भी माना जा रहा है, प्रतिनिधि मंडल मौके पर पहुंचा और फोटो सेशन कराया और वापस चला आया. पीड़ित महिलाओं से नहीं मिला, प्रतिनिधि मंडल के वापस जाने के बाद जब पीड़ित महिलाओं से बात की गई तो, उन्होंने बताया कि मारपीट की गई थी, दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया. जब उनसे पूछा गया की सपा के नेता आए थे तो उन लोगो ने कहा गांव में कोई नहीं आया और न ही उनसे कोई मिलने आया. वहीं विधायक अवधेश प्रसाद का कहना है कि काफी लोगों से भेंट हुई है, यहां के जो हमारे नेता हैं वो उनसे मिले भी हैं, उनकी सहायता भी की है और उनको आश्वस्त भी किया है कि आपके साथ हम लोग हैं और हर तरह आपकी मदद करेंगे.
यह भी पढ़ें:-
Rampur Bypoll: रामपुर के लिए सपा ने तय कर लिया उम्मीदवार, जानिए किसे मिल सकता है टिकट