Ghazipur News: गाजीपुर (Ghazipur) में बिहार बार्डर पर बारा में स्थित कर्मनाशा पुल से भारी वाहनों के फर्राटा भरने से पुल की हालत खराब हो गई है. बीते दिनों निरीक्षण करते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग (PWD Department) और सेतु निगम ने कर्मनाशा पुल (Karmnasha Bridge) पर भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित करते हुए इस पर रोक लगाने के उद्देश्य से बीते मंगलवार को 10 फीट की ऊंचाई पर हाइट गेज बैरियर लगवाया था. इसके बाद विभाग इस बात से पूरी तरह से निश्चिंत हो गया कि अब पुल से भारी वाहन नहीं गुजर सकेंगे, लेकिन बालू माफियाओं ने दूसरे दिन ही विभाग की इस सोच पर पानी फेर दिया.


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, बुधवार को कोई भारी वाहन बैरियर को जमींदोज करते हुए पार हो गया. इसकी जानकारी होने पर संबंधित अधिकारियों में हड़कंप मच गया. पुलिस कर्मियों ने इसकी सूचना संबंधित विभाग को दी. आसपास के लोगों की मदद से बैरियर को सड़क से हटवाकर किनारे कराया. दूसरे दिन ही बैरियर के ध्वस्त होने की लोगों में चर्चा हो रही है. बालू माफियाओं ने दूसरे दिन ही बैरियर को ध्वस्त कर संबंधित विभाग को चुनौती दे डाली. 


दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई
इस संबंध में एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद चौरसिया (Rajesh Prasad Chaurasiya) ने बताया कि बैरियर को पुल के पास से हटाकर उसे पिकेट के पास लगवाया जाएगा. सेतु निगम और संबंधित विभाग को इसकी सूचना दी गई है. 24 घंटे वहां पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी, जिससे किसी भी कीमत पर ओवरलोड वाहन आवागमन न कर सकें. ओवरलोड वाहनों का आवागमन हुआ तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. दरिया तोड़ने वालों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया है और उन पर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा.


यह भी पढ़ें:-


Lucknow News: पहले नाम बदलकर नाबालिग किशोरी को प्रेम जाल में फंसाया, फिर अपहरण कर किया निकाह