Ghazipur News: अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत गाजीपुर (Ghazipur) की जमानिया और दिलदारनगर पुलिस ने 11 ट्रैक्टर 2 ट्राली के साथ ही इसे चुराने वाले पांच आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक ने सभी को एक प्रेसवार्ता में पेश कर इसकी जानकारी मीडिया को दी है. उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर चोरों का एक बड़ा गिरोह है जिसके मुखिया जितेंद्र कुमार है जो वाराणसी के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि इन लोगों को जिस भी ट्रैक्टर को चुराना होता था पहले उसके बुक करते थे और उसके बाद उस ट्रैक्टर के चालक को चाय पानी कराने के बहाने उसे नशीली दवा डालकर पिलाते थे.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस ने आगे बताया कि जब ट्रैक्टर चालक पर नशीली दवा का असर होने लगता था और उसको चक्कर आने लगते थे तो उस ट्रैक्टर पर बैठे गिरोह के लोग ड्राइवर से पूछते थे कि लगता है कि आपकी तबीयत खराब हो रहा है और ट्रैक्टर चालक के द्वारा चक्कर आने की बात कही जाती थी. वह लोग ट्रैक्टर रोककर साइड में करते थे और गिरोह के अन्य सदस्य चार पहिया वाहन से ट्रैक्टर के पीछे-पीछे चलते थे. ट्रैक्टर चालक को हटाकर चार पहिया वाहन में इलाज के बहाने बैठा लेते थे और ट्रैक्टर गिरोह के सदस्यों के द्वारा चला कर उचित स्थान पर ले जाकर छुपा कर खड़ा कर दिया जाता था.
पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों के पास से 11 ट्रैक्टर और 2 ट्राली बरामद कर ली है. साथ ही उन सभी आरोपियों को भी दबोच लिया है जो ट्रैक्टर चालक को नशीली दवाई देकर उनसे ट्रैक्टर लूटते थे.जिसके बाद टैक्ट्रर के उचित दाम मिलने पर किसी अन्य जिले में ले जाकर उसे बेच दिया जाता था और जितने भी ट्रैक्टर मिले हैं वह इसी गिरोह के द्वारा लूटे गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों में से में एक नाबालिग है, इसी के साथ पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें:-