PM Care For Children News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सोमवार को वर्चुअल तरीके से पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन योजना की शुरुआत की गई. पीएम केयर फॉर चिल्ड्रेंस की स्थापना 19 मई 2021 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था. जिसका उद्देश्य कोविड-19 के दौरान अपनी जान गंवाने वाले लोगों के बच्चों को आर्थिक और शैक्षिक रूप से मजबूत बनाना है. जिसे ध्यान में रखते हुए सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संदेश भी दिया.


गाजीपुर के एनआईसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों को जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के साथ ही कोविड-19 से प्रभावित पीएम केयर फॉर चिल्ड्रन के लाभार्थी सहित तमाम लोगों ने सुना.


पीएम मोदी ने कहा कि पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन कोरोना प्रभावित बच्चों की मुश्किलें कम करने का एक छोटा सा प्रयास है, जिनके माता और पिता, दोनों अब इस दुनिया में नहीं रहे. यह इस बात का भी प्रतिबिंब है कि हर देशवासी पूरी संवेदनशीलता से आपके साथ है.


जानें क्या कहती हैं जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह?


जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने बताया कि कोविड-19 के दौरान जिनके माता-पिता का स्वर्गवास हो गया था. उन बच्चों के लिए पीएम केयर्स फंड के माध्यम से कई तरह के लाभ दिए गए हैं. जो आने वाले समय में उनके जीवन को बेहतर बनाने का काम करेगा.


कोरोना से पेरेंट्स को गंवाने वाले बच्चों को मिलेंगी ये सुविधाएं


जिला अधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि गत वर्ष और उसके एक साल पूर्व भी करोना महामारी से बहुत सारे लोग जिनकी मृत्यु हो गई. उसी को देखते हुए 19 मई 2021 को इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और ऐसे बच्चों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित किया गया. जनपद के कुल 7 बच्चे आज इस कार्यक्रम में शामिल हुए. उन बच्चों को आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री का स्नेह पत्र, एक डिपॉजिट सर्टिफिकेट जो उन्हें 23 साल की उम्र होने पर ₹10 लाख  का भुगतान होगा दिया गया.


इसे भी पढ़ें:


Ghaziabad News: गाजियाबाद में गैंगस्टर मुनशेद अली पर कसा प्रशासन का शिकंजा, करोड़ों रुपये की संपत्ति सीज


Amroha News: अमरोहा में जंगली कुत्तों ने मासूमों पर किया हमला, एक की मौके पर मौत, दूसरा घायल