(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ghazipur News: जमीन को लेकर युवक ने मां का गला घोंटा, फिर बहन को भी उतारा मौत के घाट, अब पुलिस ने पकड़ा
Ghazipur Police: पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि 1 दिन पहले मां और बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतका के बेटे गौरी शंकर राजभर को गिरफ्तार किया गया है.
Ghazipur News: गाजीपुर (Ghazipur) के मोहम्मदाबाद (Mohammadabad) थाना क्षेत्र के कठउत गांव में 1 दिन पहले गला दबाकर मां और बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई थी, जिसकी जानकारी पर पुलिस अधीक्षक सहित तमाम आला अधिकारी मौके पर गए थे. वहीं घटना की जानकारी होने पर आईजी वाराणसी रेंज ने भी मौके पर पहुंच घटना के बारे में जानकारी ली थी और उस जमीनी विवाद को लेकर हत्या का मामला सामने आया था. इसके बाद पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए हत्या में मृतका के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.
क्या है पूरा मामला?
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि 1 दिन पहले कठउत गांव में मां और बेटी की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस मामले में मृतका कौशल्या देवी के बेटे गौरी शंकर राजभर जो हत्या का मुख्य आरोपी रहा है उसे गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गांव में गौरी नाम के व्यक्ति ने दूसरे शख्स के साथ मिलकर 23 लाख में जमीन की बिक्री की थी और उस बिक्री के करीब 11 लाख रुपए अपने पास रख लिए थे और जिसे जमीन बिक्री किया गया था उसको पैसा नहीं दिए थे. इसके लिए गांव में लगातार पंचायतें भी हो रही थीं.
आरोपी को किया गिरफ्तार
गौरी के पास कोई पूंजी नहीं थी, इस वजह से वह अपने पुश्तैनी मकान को बेचना चाह रहा था, लेकिन वह मकान उसकी मां के नाम से था और उस मकान को मां बेचना नहीं चाह रही थी. इस बात को लेकर गौरी ने घटना की रात अपनी मां का गला दबाकर हत्या कर दी थी वहीं उसकी बहन जो मां की देखरेख करती थी उसकी भी हत्या कर दी. इसके बाद साक्ष्य के आधार पर गौरी राजभर को पुलिस ने उठाया और जब पूछताछ की गई तो उसने पूरे घटनाक्रम को कबूल लिया. पुलिस ने गौरी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पहले भी गौरी राजभर पर एक मुकदमा दर्ज था जिसमें उसे 7 साल की सजा भी हुई थी.
यह भी पढ़ें:-
UP Bypolls: सीएम योगी ने मैनपुरी-खतौली और रामपुर के BJP उम्मीदवारों को दी बधाई, किया बड़ा दावा