Ghazipur: ब्रह्मभोज में गए ओमप्रकाश राजभर पर हमला, सुभासपा चीफ ने पुलिस में दी शिकायत
गाजीपुर में सुभासपा चीफ़ ओमप्रकाश राजभर पर हमला किया गया है. जानकारी के मुताबिक, वे ग़ाज़ीपुर के अपनी विधानसभा क्षेत्र में एक ब्रह्मभोज में गये थे.
गाजीपुर में सुभासपा चीफ़ ओमप्रकाश राजभर पर हमला किया गया है. जानकारी के मुताबिक, वे ग़ाज़ीपुर के अपनी विधानसभा क्षेत्र में एक ब्रह्मभोज में गये थे. वहीं, ओमप्रकाश राजभर के सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें हमलावरों से बचाया है. फिलहाल ओमप्रकाश राजभर सुरक्षित हैं. इस घटना को लेकर राजभर ने पुलिस से शिकायत की है.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जहूराबाद के विधायक ओमप्रकाश राजभर पर हमले की घटना से पार्टी में खासा आक्रोश है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अरुण राजभर ने आरोप लगाया कि ओमप्रकाश राजभर को जहूराबाद में कुछ ऊंची जाति के दबंग लोगों ने जान से मारने की कोशिश की.
अरुण राजभर ने कही ये बड़ी बात
अरुण राजभर ने कहा कि प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था मजबूत होने का दावा करती है लेकिन विधायकों पर ही हमले हो रहे हैं. उनकी जान को खतरा है. इससे पहले भी ओमप्रकाश राजभर पर हमला किया गया था. एफआईआर भी कराई गई लेकिन पुलिस अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. उन्होंने कहा कि आज हुए हमले में आरोपियों की पहचान की जा रही है. उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी. 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो प्रदेश के सभी थानों में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-