Ghazipur News: केंद्र सरकार की ओर से सेना में जवानों की भर्ती के लिए लागू की गई 'अग्निपथ योजना' का विरोध थम नहीं रहा है. सभी राजनैतिक दल अपने अपने तरीके से केंद्र सरकार की योजना का विरोध कर रहे हैं. अभी कुछ दिन पहले वरुण गांधी ने सांसदों, विधायकों से अपनी पेंशन छोड़ने की अपील की थी. अब सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने वरुण गांधी के सुर में सुर मिलाया है. गाजीपुर में उन्होंने कहा कि युवाओं के साथ मजाक हो रहा है.


राजभर ने सांसद वरुण गांधी के सुर में मिलाया सुर 


उन्होंने अग्निवीरों के समर्थन में प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री, सांसद और विधायक सभी से पेंशन की सहूलियत छोड़ने की मांग की. ओमप्रकाश राजभर से पूछा गया कि क्या खुद पेंशन छोड़ने की पहल करेंगे. उन्होंने कहा कि अगर कानून बन जाता है तो राजभर ही नहीं सभी जनप्रतिनिधि पहल करेंगे. राजभर ने एक दिन पहले आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में हार का ठीकरा सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर फोड़ा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को चुनाव प्रचार करने के लिए एयरकंडीशन से बाहर निकलना चाहिए था.


UP Bypoll Results: जानिए- अखिलेश यादव के वो गलत फैसले जिनकी वजह से आजमगढ़ में डूबी सपा की लुटिया


'चुनाव प्रचार के लिए अखिलेश AC से बाह नहीं आए'


अगर मैदान में उतरते तो चुनाव का नतीजा कुछ और ही होता. रामपुर में आजम खान के लगाए गए आरोप पर कहा कि मैंने भी मतों का ग्राफ देखा है. कई बूथ ऐसे मिले जहां 5 वोट ही पड़े हैं और ऐसा हो ही नहीं सकता कि इन बूथों पर सिर्फ इतना ही वोट पड़े. कुल मिलाकर प्रशासन ने रामपुर के चुनाव में खेल किया है. उन्होंने स्वीकार किया कि मुलायम सिंह यादव भी उपचुनाव में अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार करते रहे हैं लेकिन अखिलेश यादव ने ऐसा नहीं किया. 


Explainer: रामपुर और आजमगढ़ उपचुनाव में क्या रही सपा की हार की वजह? जानें- बड़ी बातें