Ghazipur News: पीएम आवास योजना से ले लिए पैसे लेकिन जमीन पर मकान नदारद, अब सख्त हुआ DRDA
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में ऐसी जानकारी सामने आई है कि पीएम आवास योजना के तहत लिए गए पैसों से कई लोगों ने मकान नहीं बनवाया है. अब उन्हें विभाग ने नोटिस जारी किया है.
UP News प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना (PM Gramin Awas Yajana) के तहत गाजीपुर जिले में 45 हजार से अधिक लोगों को आवास बनाने के लिए फंड मुहैया कराए गए हैं लेकिन इनमें से हजार से अधिक लोगों ने इस धन का इस्तेमाल नहीं किया है. मकान बनाने में की जा रही देरी को लेकर डीआरडीए (जिला ग्रामीण विकास एजेंसी) सख्त हो गई है और इसने ऐसे लोगों को नोटिस जारी किया है.
1375 लोगों ने नहीं बनाया घर
गाजीपुर के ग्रामीण इलाकों में आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण हजारों लोग अपना मकान नहीं बनवा पाए थे. ऐसे में प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना इन लोगों के लिए वरदान साबित हुई और केंद्र सरकार द्वारा जिले में 1 जून तक 45478 लोगों को आवास बनाने के लिए तीन किस्तों में 1,20,000 रुपये जारी किए लेकिन इनमें से 1000 से अधिक लोगों ने अब तक घर बनाने का काम शुरू नहीं किया है.
डीआरडीए की तरफ से धन मुहैया कराए जाने के बाद भी जब मकान नहीं बने तो विभाग ने लोगों को नोटिस जारी किया है. करीब 1375 लोगों ने अभी तक उन पैसों से अपना घर नहीं बनाया है.
सोशल मीडिया पर फंस रहे हैं लोग
वहीं, ऐसी जानकारी भी सामने आई है कि लोगों को सोशल मीडिया के जरिए घर बनाने का लालच दिया जा रहा है जिस चक्कर में लोग अपना पैसा गंवा रहे हैं. अब परियोजना निदेशक डीआरडीए बालकृष्ण ने लोगों से निवेदन किया है वे सोशल मीडिया के माध्यम से दिए जा रहे ऐसे लालच में न फंसें. उन्होंने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. उन्होंने कहा कि आवास के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी के लिए अपने ब्लॉक कार्यालय या गाजीपुर के डीआरडीए कार्यालय से संपर्क करें.
ये भी पढ़ें -