Ghazipur News: रेवतीपुर से रामपुर बच्छलपुर के बीच गंगा नदी पर आप चल रहे हैं तो सावधान हो जाएं. पीपा पुल पर चलना इस समय बहुत ही खतरनाक हो गया है. एक जगह नहीं बल्कि कई जगह पर पुलिया का स्लीपर टूट गया है. लोहे की प्लेट भी तितर बितर हो गई है. पीपा पुल पर चलने वाले वाहन सवार की लापरवाही से बड़ा हादसा हो सकता है. बड़े वाहन भी किसी तरह से निकल रहे हैं. सबसे ज्यादा डर भारी वाहन और बाइक सवार लोगों को है. जरा सी सावधानी हटने पर सीधे गंगा नदी में गिरने का डर है.


हादसे को न्योता देता पीपा पुल


पीपा पुल पर लगे रेलिंग में आज तक पूरी तरह लोहे का तार भी नहीं लग सका है. रेत में लगे लोहे की प्लेट पर बालू चढ़ गया है. लोहे की चादर भी बिखर गई है. मालूम हो कि 15 अक्टूबर से 15 जून तक पीपा पुल का संचालन होता है. पीपा पुल से मुहम्मदाबाद और सेवराई तहसील के लोगों का आवागमन सुगम होता है. इसके अभाव में जिला मुख्यालय होते हुए लंबी दूरी तय कर मुहम्मदाबाद जाना पड़ता है. इस बार चार माह बाद पीपा पुल से आवागमन शुरू हुआ है. खेती किसानी के लिए लोग मुहम्मदाबाद से रामपुर, नरयनापुर आते हैं.


Azam Khan News: आजम खान ने जमानत के लिए सुप्रीम कोर्ट में दी अर्जी, अगले हफ्ते होगी सुनवाई


पीडब्ल्यूडी के जेई ने कही बात


वाहन, ट्रैक्टर से अनाज, भूसा लोग लेकर जाते हैं. पीपा पुल की बदहाली से क्षेत्रीय लोगों में गुस्सा है. लोगों ने जल्द से जल्द मरम्मत करने की मांग की है और कहा है कि ओवरलोड वाहनों का संचालन रुकना चाहिए. गाजीपुर में पीडब्ल्यूडी के जेई महेंद्र मौर्य ने बताया कि पीपा पुल पर ओवरलोड वाहन लेकर चलने से समस्या हो रही है. उन्होंने जल्द से जल्द मरम्मत कराने का आश्वासन दिया है. उनका कहना है कि लोहे की प्लेट पर जमी रेत को भी साफ कराया जाएगा. महेंद्र मौर्य के मुताबिक पीपा पुल सुबह से लेकर शाम तक चलने के लिए है लेकिन स्थानीय लोग चौबीसों घंटा प्रयोग कर रहे हैं.  4 टन से कम वजन के लिए पीपा पुल बनाया गया है लेकिन लोग 4 टन से ऊपर वजन लेकर पार करते हैं. उसके कारण स्लीपर टूटा है. विभाग की तरफ से मरम्मत का टेंडर कर दिया गया है और जल्द ही आपूर्ति होने पर मरम्मत कराई जाएगी. 


UP Corona News: कोरोना के बढ़ते मामलों पर सीएम योगी सख्त, रोजाना डेढ़ लाख नमूनों की कोविड जांच के निर्देश