Ghazipur News: होली और शब-ए-बारात को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट, हुड़दंगियों पर होगी कड़ी कार्रवाई
Ghazipur News: आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. गाजीपुर में डीएम और एसपी ने पीस कमेटी के साथ बैठक की और सभी समुदायों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की.
Ghazipur News: यूपी के गाजीपुर में होली की तैयारियां शुरू हो गई हैं. गली-मोहल्लों व गांवों में फगुवा गीत गाए जाने लगे हैं. फगुवारे ढोल मंजीरे पर प्रेम और विरह के गीत गा रहे हैं. वहीं, नगरों, बाजारों और गांवों में होलिका जलाने और रंग खेलने की तैयारियां हो रही हैं. इस बीच होली के त्योहार में कोई खलल न पड़े इसके लिए पुलिस प्रशासन की ओर से भी कमर कस ली गई है. पुलिस ने होली और शब-ए-बारात को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक की, जिसमें सभी धर्मगुरू मौजूद रहे.
गाजीपुर जनपद में इस बार कुल 2222 स्थानों पर होलिका दहन की तैयारी है. पुलिस ने भी सुरक्षा का खाका तैयार कर लिया है. जिलों को सेक्टर और जोन विभाजित कर दिया गया है. जिला पंचायत हाल में होली और शब ए बारात पर्व के मद्देनजर डीएम आर्यका अखौरी और एसपी ओमवीर सिंह की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक की गई. बैठक में जिले के आला अधिकारियों, कर्मचारियों समेत सभी धर्मगुरुओं के साथ जिले के संभ्रांत नागरिक मौजूद रहे. इस दौरान प्रशासन द्वारा होली व शब ए बारात को शांति, सौहार्द और सुरक्षित तरह से मानने की अपील की गई. साथ ही त्यौहार मनाने में आने वाले अड़चनों पर चर्चा कर तत्काल संबधित अधिकारियों के माध्यम से हल कराया गया.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश
आगामी त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है. एसपी ओमवीर सिंह ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि इस त्योहार में किसी भी प्रकार की अशांति उत्पन्न करने वाले असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई करें. डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि त्योहारों में किसी भी दुर्घटना आदि की स्थिति से निपटने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को अलर्ट मोड पर रखा जाए. उन्होंने जूलुस मार्गों को दुरुस्त करने के लिए अधिशाषी अभियन्ता, पी.डब्ल्यू डी को निर्देशित किया है तथा विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि मार्गों में बिजली के तारों आदि को पहले से ही देखकर ठीक कर लिया जाये.
डीएम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि त्योहारों के दौरान किसी भी नई परम्परा की शुरुआत न की जाए. त्योहारों के दौरान शराब की दुकानों की जांच एवं मिलावटी खाद्य पदार्थों के बिक्री को रोकने के दृष्टिगत जांच करने एवं सक्रिय रहने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिए गए.
डीएम ने की शांति और सौहार्द की अपील
एसपी ने कहा कि होली का पर्व भाईचारे और अल्हड़पन आदि का त्यौहार है. ऐसे में शांति, सुरक्षा और सौहार्द पूर्ण त्यौहार मनाने की अपील की जाती है. इस बार जनपद में 2222 जगहों पर होलिका दहन का कार्य किया जाएगा. जिसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी व्यक्ति द्वारा कोई भी भ्रामक खबरें न फैलाई जाएं. उन्होंने पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को त्योहारों के दौरान जनपद में कानून व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश दिये.
ये भी पढ़ें- UP Politics: सीएम योगी से BSP सांसद ने की मुलाकात, पहले मोदी सरकार की इस वजह से की थी तारीफ