Ghazipur News: उत्तर प्रदेश में बदमाशों के खिलाफ पुलिस का धरपकड़ अभियान लगातार जारी है. गाजीपुर की सदर कोतवाली पुलिस ने मुठभेड़ में इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है. सदर कोतवाली क्षेत्र के मीरनपुर शक़्क़ा में बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाश का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. घायल बदमाश विशाल सिंह 25 हजार का इनामिया है और आजमगढ़ का रहने वाला है. बदमाश पर उत्तर-प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में 24 मुकदमे दर्ज हैं.


मंगलवार 16 जुलाई को गाजियाबाद पुलिस सौनिक चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी बाइक सवार एक संदिग्ध व्यक्ति लंका की तरफ से आता दिखा. जब पुलिस टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. पुलिस ने बदमाश की फायरिंग पर जवाबी कार्रवाई की है. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी है. गोली लगने के बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बदमाश को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है.


बदमाश पर दर्ज है दो दर्जन मुकदमें
बताया गया कि गिरफ्तार बदमाश विशाल सिंह पर 25 हजार का इनाम घोषित था. विशाल सिंह आजमगढ़ जिले के सरायमीर थाने के खानपुर दोस्तपुर का रहने वाला है. उसके ऊपर आजमगढ़, गाजीपुर, अम्बेडकरनगर,जौनपुर, सुल्तानपुर और लखनऊ में गंभीर धाराओं में 24 मुकदमे दर्ज हैं. बदमाश के पास से पुलिस ने तमंचा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.


एसपी सिटी ज्ञानेंद्र ने बताया कि कोतवाली पुलिस वाहनों चेकिंग कर रही थी. तभी एक बाइक सवार पुलिस को धक्का देते हुए आगे बढ़ गया. पुलिस ने जब उसकी घेरेबंदी की तब उसने पुलिस पर फायरिंग किया. जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिससे उसके पैर में गोली लगी है. घायल बदमाश आजमगढ़ जनपद के रहने वाला है और वहां का इनामिया भी है.


(गाजीपुर से आशुतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Noida Job Fraud: नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले सात लोग गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे शिकार