गाजीपुर पुलिस ने 60 लाख की हेरोइन के साथ तस्कर दबोचा, झारखंड से करता था सप्लाई
Ghazipur Latest News: गाजीपुर पुलिस नशे का कारोबार करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में आज करंडा थाना क्षेत्र के बेदोली मोड़ के पास से हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया है.
Ghazipur Crime News: गाजीपुर पुलिस ने आज एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया है. तस्कर के पास से 310 ग्राम हेरोइन बरामद की गयी है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 60 लाख बताई जा रही है. करंडा थाना क्षेत्र के बेदोली मोड़ के पास से पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार किया है.
नशे के कारोबार की बात करें तो पुलिस नशा का कारोबार करने वालों पर लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन इनका कनेक्शन इतना बड़ा है कि पुलिस इसपर पूरी तरह से काबू नहीं कर पा रही है. कुछ दिनों पूर्व सदर कोतवाली क्षेत्र के महुआबाग इलाके में नशे के एक बड़े कारोबारी को पुलिस ने पकड़ा था, जो युवाओं को नशा छुड़ाने के नाम पर उनको नशा के गहरे अंधकार में धकेल रहा था.
यूपी में करते थे हेरोइन की सप्लाई
हाल ही में मौके से पुलिस ने मुख्य अभियुक्त के साथ करीब 10 युवकों को भी गिरफ्तार किया था, जो कि पूरी तरह से नशे की गिरफ्त में थे. उससे पहले भी कई तस्कर गिरफ्तार किये गये थे, जो राजस्थान और अन्य प्रदेशों से हेरोइन की खेप ले आते थे और उनकी सप्लाई यूपी के कई जिलों में करते थे.
हेरोइन तस्कर इससे पहले भी हो चुका है गिरफ्तार
एसपी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि करंडा थाना पुलिस और स्वाट सर्विलांस टीम करंडा क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी तभी एक संदिग्ध व्यक्ति आता दिखा. जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास मादक पदार्थ मिला. जब उससे पूछताछ की गयी तब उसकी मादक पदार्थो की तस्करी में काफी दिनों से संलिप्तता पायी गयी.
इससे पहले भी ये चन्दौली में गिरफ्तार हो चुका है. ये झारखंड से मादक पदार्थ ले आता था और उसे यहां पर बेचता था. उन्होंने बताया कि मादक पदार्थों के खिलाफ पहले भी पुलिस ने कार्रवाई की है और गिरफ्तार. अभियुक्त से भी कुछ इनपुट मिला है और उसके आधार पर आगे भी गिरफ्तारियां की जायेंगी.
(आशुतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव के लिए अखिलेश यादव ने तैयार किया खाका, PDA फार्मूले पर बढ़ेगी सपा