Ghazipur News: गाजीपुर के नवागत एसपी इरज राजा ने एक बार फिर अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई की है. गैंगेस्टर और गो-तस्कर सोनू नट को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया है. एनकाउंटर दिलदारनगर थाने के कर्मा में किया गया है जिसमें सोनू के बायें पैर में गोली लगी है. सोनू नट कुख्यात गो-तस्कर है और गाजीपुर के विभिन्न थानों में उसके ऊपर 16 मुकदमे दर्ज हैं. करीमुद्दीनपुर थाने में उसके ऊपर गैंगेस्टर का मामला दर्ज है. पुलिस को इसकी काफी समय से तलाश थी.
पुलिस चेकिंग के दौरान सोनू ने पुलिस टीम पर फायरिंग की जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और फायरिंग में सोनू के बायें पैर में गोली लग गयी. गोली लगने के बाद सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया और फिलहाल पुलिस की देख-रेख में उसका इलाज चल रहा है. एनकाउंटर के वक्त सोनू एक बोलेरो में कुछ गो-वंश लेकर तस्करी के लिये बिहार जा रहा था.
देर रात एसपी ग्रामीण बलवंत को सूचना मिली थी कि एक गो-तस्कर कुछ गोवंश को लेकर बिहार की तरफ जाने वाला है. इसके बाद एसपी ग्रामीण ने दिलदारनगर और नगसर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी.
बदमाश ने पुलिस टीम पर की फायरिंग
नगसर पुलिस ने इन सूचना पर चेकिंग शुरू की तभी सुहवल की तरफ से एक तेज रफ्तार बोलेरो आती दिखी. पुलिस ने बोलेरो को रोकने का इशारा किया तो चालक ने पुलिस पर बोलेरो चढ़ाने का प्रयास किया और दिलदारनगर की तरफ भागने लगा. नगसर पुलिस ने इसकी सूचना तत्काल दिलदारनगर पुलिस को दी और दिलदारनगर पुलिस ने घेरेबंदी शुरू की. बोलेरो चालक पुलिस को देखकर रेलवे पटरी पर बोलेरो चढ़ा कर भागने का प्रयास करने लगा लेकिन बोलेरो पटरी में फस गयी.
इसके बाद जब पुलिस उसकी तरफ बढ़ी तो उसने पुलिस पर फायर झोंक दिया. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और बोलेरो चालक के पैर में गोली लग गयी जिससे वो घायल हो गया और पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने घायल गो-तस्कर सोनू नट के पास से 1 तमंचा,4 कारतूस,1 बोलेरो गाड़ी और 4 गो-वंश बरामद किया है.
एसपी ग्रामीण ने एनकाउंटर की पुष्टि करते हुए बताया कि नगसर पुलिस चेकिंग कर रही थी और एक तेज रफ्तार बोलेरो को रोकने का प्रयास किया तो बोलेरो चालक ने पुलिस को कुचलने का प्रयास किया और दिलदारनगर की तरफ भागने लगा.आगे दिलदारनगर पुलिस और एसओजी की टीम ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग की.दिलदानगर थाना क्षेत्र के कर्मा के पास ये एनकाउंटर हुआ है और बदमाश की पहचान सोनू नट के रूप में हुई है.सोनू दुल्लहपुर का रहने वाला है और करीमुद्दीनपुर थाने का गैंगेस्टर था और पुलिस को इसकी तलाश थी.फिलहाल इसका इलाज कराया जा रहा है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: बजट पर सीएम योगी, ब्रजेश, केशव समेत इन नेताओं ने की तारीफ, विपक्ष के आरोपों का दिया ये जवाब