DM पर अभद्र टिप्पणी करना यूट्यूबर को पड़ा भारी, गाजीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
UP News: गाजीपुर पुलिस ने डीएम आर्यका अखौरी पर अभद्र टिप्पणी करने वाले यूट्यूबर नसीर मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने यूट्यूब डीएम पर अभद्र टिप्पणी की थी.
![DM पर अभद्र टिप्पणी करना यूट्यूबर को पड़ा भारी, गाजीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार Ghazipur Police Arrested YouTuber he was made indecent comment on DM ann DM पर अभद्र टिप्पणी करना यूट्यूबर को पड़ा भारी, गाजीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/16/1b40364e80198b68f8aa71978c00de8a1715832005986645_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ghazipur News: गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी पर बेहद अभद्र टिप्पणी करने वाले एक युवक नसीर मोहम्मद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. नसीर ने अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से डीएम पर अभद्र टिप्पणी की थी और अपशब्दों का प्रयोग किया था. जिला सूचना अधिकारी राकेश कुमार ने मामले में सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है.
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसको उसके पैतृक कब्रिस्तान काली बाग में दफन किया गया था. 28 मार्च को बांदा के मेडिकल कॉलेज में मुख्तार की मौत हुई थी और 30 मार्च को उसे गाजीपुर मुहम्मदाबाद में दफन किया गया था. मुख्तार को दफन किये जाने के दौरान डीएम आर्यका अखौरी और मुख्तार अंसारी के बड़े भाई सांसद अफजाल अंसारी में तीखी बहस हुई थी जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था.
पुलिस ने आरोपी यूट्यूबर को किया गिरफ्तार
दरअसल कब्रिस्तान में कुछ ही लोगों के जाने की अनुमति प्रशासन ने दी थी लेकिन वहां भीड़ बहुत ज्यादा हो गयी थी जिसपर डीएम ने आपत्ति की थी और इसको लेकर डीएम और अफजाल अंसारी के बीच बहस हुई थी. डीएम का कहना था कि इतनी भीड़ को वो कब्रिस्तान के अंदर जाने की अनुमति नहीं दे सकती. वहीं अफजाल अंसारी का कहना था कि वो लोगों को मुख्तार अंसारी को मिट्टी देने से नहीं रोक सकती.
डीएम ने इसके बाद वहां उपस्थित भीड़ पर मुकदमा दर्ज कराने की बात की थी पर बाद में उनके स्तर से इस मामले में आगे कोई कार्रवाई नहीं की गयी. अफजाल अंसारी जब लोकसभा चुनाव जीत गये तब इस घटना का हवाला देते हुए नसीर मोहम्मद ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया जिसमें कहा गया कि अब डीएम साहिबा तय करेंगी की कितने लोग मिट्टी देंगे. इसके बाद चैनल पर डीएम के बारे में अभद्र टिप्पणी कर उस पर लोगों के कमेंट भी मांगे गये. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके ऊपर आईपीसी की धारा 504,505(2) और 509 के तहत कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें: यूपी में पेपर लीक पर अब लगेगी लगाम, योगी सरकार कर रही ये खास तैयारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)