Ghazipur News: माफिया मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशां पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 6 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त
Mukhtar Ansari News: गाजीपुर में मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशां अंसारी की 6 करोड़ से अधिक की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है.
UP News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिला (Ghazipur District) प्रशासन ने शनिवार को बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की पत्नी आफशां अंसारी की 0.394 और 1 .507 हेक्टेयर जमीन जब्त कर ली है. यह संपत्ति गाजीपुर सदर के रजदेपुर और नंदगंज क्षेत्र के फतेहुल्लहपुर में मौजूद है. जिनकी कीमत छह करोड़ रुपये से ज्यादा आंकी गई है. यह कार्रवाई गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई है.
अवैध तरीके से खरीदी गई जमीन की कीमत 6.30 करोड़
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर गिरोहबंद अधिनियम (गैंगस्टर एक्ट) के तहत यह जमीन जब्त की गई है. पुलिस के अनुसार, आफशां अंसारी के नाम पर अवैध कमाई से खरीदी गई गाजीपुर सदर के रजदेपुर में स्थित 0.394 हेक्टेयर भूमि और नंदगंज के फतेहुल्लहपुर में स्थित 1.507 हेक्टेयर भूमि को लेकर नियमानुसार मुनादी कराई गई. पुलिस अधीक्षक (एसपी) रोहन पी बोत्रे के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल ने गैंगस्टर एक्ट के तहत आज उसे जब्त कर लिया. जब्त की गई जमीन की कीमत छह करोड़ 30 लाख रुपये आंकी गई है.
बेटा अब्बास अंसारी चल रहा है फरार
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के आदेशानुसार गैंगस्टर एक्ट की धारा 14 (1) के तहत आज उपरोक्त संपत्तियां कुर्क की गई. मऊ सदर विधानसभा क्षेत्र से पांच बार विधायक रह चुके कथित बाहुबली मुख्तार अंसारी इस समय बांदा जेल में बंद हैं, जबकि बेटा अब्बास अंसारी फरार चल रहा है. एमएलए अब्बास अंसारी को गिरफ्तार करने के लिए एमपी-एमएलए कोर्ट ने 25 अगस्त तक की मोहलत दी है. उसे गिरफ्तार करने के लिए आठ टीमें बनाई गई हैं जिनमें 84 पुलिसकर्मी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें -