Ghazipur News: गाजीपुर पुलिस ने अंतर्राज्यीय गैंग के दो तस्करों को पकड़ा, साढ़े तीन क्विंटल गांजा बरामद
Ganja Smuggler Caught: गाजीपुर में एसओजी और गहमर थाने की संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय गैंग के दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया. पकड़े गए तस्करों के पास से तीन क्विंटल गांजा बरामद किया गया.
UP News: गाजीपुर में एसओजी और गहमर थाने की संयुक्त कार्रवाई करते हुए अंतर्राज्यीय गैंग के दो गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया. पकड़े गए तस्करों के पास से प्रेस लिखी ओवी वैन और उसमे रखे साढ़े तीन क्विंटल गांजा बरामद किया गया. गांजा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब 30 लाख रुपये बतायी जा रही है. एसपी ने पुलिस लाइन में प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पुलिस को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि असम से कुछ लोग बिहार बार्डर होते हुए गांजा लेकर गाजीपुर आ रहे हैं.
गाड़ी में दो अवैध असलहा भी मिले
इस सूचना पर गहमर थाना क्षेत्र के बिहार बार्डर पर कर्मनाशा नदी के पास पुलिस ने चेकिंग शुरू की. तभी प्रेस लिखी एक ओवी वैन के माडल की गाड़ी आती दिखी जिसपर हरियाणा का नंबर पड़ा हुआ था. गाड़ी में News North East लिखी प्रेस आईडी भी रखी हुई थी. जब पुलिस ने गाड़ी को चेक किया तो पता चला कि इसमें ओवी वैन की शक्ल देकर गांजा की तस्करी की जा रही है. फर्जी ओवी वैन से पुलिस ने 33 बंडलों में करीब साढ़े तीन क्विंटल गांजा बरामद किया है. साथ ही दो अवैध असलहा भी गाड़ी में मिला.
दो आरोपी को भी पुलिस ने इस ओवी वैन से गिरफ्तार किया है जो असम राज्य के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपी मोकिबुल हुसैन थाना हौली, जिला परपेटा, असम का निवासी है जबकि दूसरा अभियुक्त महिदुल इस्लाम नगरझार थाना हौली जिला बरपेटा असम का निवासी है.
पकडे गए तस्कर अंतर्राज्यीय गैंग से जुड़े हुए हैं
एसपी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि ये असम से गांजा लेकर बलिया जा रहे थे. पकड़े गए तस्कर अंतर्राज्यीय गैंग से जुड़े हुए हैं. एसपी ने बताया कि ये लोग जहां गांजा लेकर जा रहे थे उनलोगों को ट्रेस किया जा रहा है और उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल दोनों आरोपी पर गहमर थाने में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने पुलिस टीम को 20 हजार के नकद इनाम की भी घोषणा की है.