गाजीपुर में योगी सरकार के एंटी माफिया अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की गई है. पुलिस प्रशासन ने गाजीपुर में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी द्वारा बनायी गयी अवैध सड़क को ध्वस्त किया है. पुलिस प्रशासन ने मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसते हुए मुख्तार के गोदाम पर जाने वाली अवैध सड़क को तोड़ा है. मुख्तार अंसारी ने सरकारी तालाब पर कब्जा कर अवैध सड़क बनवा रखी थी.


गाजीपुर के नन्दगंज थाना क्षेत्र के फतेहुल्लाहपुर गांव में मुख्तार अंसारी का गोदाम है. जहां मुख्तार अंसारी ने तालाब पर कब्जा कर अवैध सड़क बनवा रखी थी. ओजस्वी चावला, सीओ सिटी गाजीपुर ने बताया कि पुलिस और प्रशासन की टीम ने मुख्तार अंसारी द्वारा बनवायी गयी अवैध सड़क निर्माण को ध्वस्त कर दिया है. मुख्तार अंसारी का गोदाम विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी की मिल्कियत है. ये कम्पनी मुख्तार अंसारी की पत्नी अफशा अंसारी और मुख्तार के सालों अनवर शहजाद और सरजील रजा की है.




मुख्तार अंसारी ने निजी फायदे के लिए बनवाई सड़क


मुख्तार अंसारी ने अपने निजी फायदे के लिए गोदाम पर जाने के लिए तालाब पर कब्जा कर अवैध सड़क बनवा रखी थी, जिसे पुलिस प्रशासन ने जेसीबी के जरिये ध्वस्त कर दिया. गाजीपुर में पुलिस और प्रशासन मुख्तार गैंग के खिलाफ लगातार कार्रवाई में जुटा हुआ है. जिसके तहत ये कार्रवाई की गई. पुलिस ने कहा है कि मामले के अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है. यदि कोई और भी दोषी पाया गया तो उसे बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल पुलिस मुख्तार गैंग के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी हुई है. 


ये भी पढ़ें:


Delhi Schools Re-open: दिल्ली में अगले महीने 6ठी से 12वीं कक्षा तक दोबारा खुलेंगे स्कूल, कम होते कोरोना केस के बीच लिया गया फैसला


Corona Vaccination: देश में बना वैक्सीनेशन का रिकॉर्ड, आज लगाई गई 90 लाख से ज्यादा टीके की डोज़