Ghazipur Murder Case: गाजीपुर पुलिस ने आज रविवार (21 जुलाई) को एक ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया और बताया कि मृतक के पार्टनर ने ही उसकी हत्या की थी. मृतक और आरोपी दोनों साथ पार्टनरशिप में जमीनों की खरीद-फरोख्त का काम करते थे. 14 जुलाई को दोनों पार्टनर ने 15 लाख की एक जमीन का सौदा किया था, जिसमें जिसमें आरोपी का 1 लाख रुपया कमीशन बन रहा था. इसी पैसे को लेकर दोनों में विवाद हुआ और हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया गया. 


गहमर थाना क्षेत्र के देवकली गांव का रहने वाला विनोद कुमार गुप्ता और भदौरा का रहने वाला भोला राजभर जमीन की खरीद फरोख्त का काम करते थे. 14 जुलाई को इन लोगों ने एक जमीन का सौदा किया. जमीन का सौदा 15 लाख  रुपये में हुआ और इसमें भोला राजभर का 1 लाख रुपया कमीशन बन रहा था.


बांस के डंडे से सिर पर किया वार 


15 जुलाई की रात भोला अपने कमीशन का पैसा मांगने विनोद कुमार गुप्ता के घर पहुंचा तो उसने पैसे देने से मना कर दिया. भोला और विनोद में पैसे को लेकर बहस शुरू हुई और विनोद ने गाली देते हुए भोला को वहां से जाने की चेतावनी दी. भोला के इस तरह गाली देने से विनोद को गुस्सा आया और उसने एक बास के डंडे से विनोद के सिर पर वार कर दिया, जिससे विनोद की मौत हो गयी.


हत्या करने के बाद विनोद वहां से भाग गया. दूसरे दिन गांव वालों ने लाश देखा तो पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. पुलिस ने विनोद की लाश एक आरा मशीन के पास से बरामद किया था.


पोस्टमार्टम के बाद उठा राज से पर्दा 


आज एसपी ग्रामीण ने हत्याकांड का खुलासा किया और बताया कि 15/16 जुलाई की रात को गहमर थाना क्षेत्र के देवकली गांव में विनोद कुमार गुप्ता का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला था. पोस्टमार्टम के बाद पता चला कि उनकी हत्या की गयी है. ये एक ब्लाइंड केस था और पुलिस ने छानबीन की तब पता चला कि मृतक का एक साथी भोला राजभर था, जिसके साथ वो जमीन का कारोबार करता था.


एक जमीन इनलोगों ने रजिस्ट्री कराई थी, जिसमें भोला राजभर का कमीशन बना था और उसको मांगने भोला राजभर विनोद कुमार गुप्ता के घर गया था. पहले दोनों लोगों ने बैठकर शराब पी उसके बाद कमीशन को लेकर दोनों में विवाद हुआ और भोला राजभर ने डंडे से विनोद कुमार गुप्ता के सिर पर वार कर दिया, जिससे विनोद कुमार गुप्ता की मौत हो गई. फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.


(आशुतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट)


ये बी पढ़ें: 'BJP नफरत का बाजार गर्म...', यूपी में 'नेमप्लेट विवाद' पर बोले सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल