UP News: गाजीपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 3 किलो हेरोइन बनाने के पाउडर किया जब्त, 4 आरोपी गिरफ्तार
गाजीपुर पुलिस को 3 किलो हेरोइन बनाने का पाउडर के साथ-साथ 15 लीटर हेरोइन बनाने का केमिकल और अन्य सामान मिला है. पुलिस इसके साथ 4 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
UP News: गाजीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दरअसल, गाजीपुर पुलिस को 3 किलो हेरोइन बनाने का पाउडर के साथ-साथ 15 लीटर हेरोइन बनाने का केमिकल और अन्य सामान मिला है. पुलिस ने सारे सामान को जब्त कर लिया है. पुलिस ने इन सामानों के साथ 4 युवकों को गिरफ्तार भी किया है. पुलिस द्वारा यह पूरी कार्रवाई गाजीपुर के सदद कोतवाली इलाके के बगड़ी गांव में हुई है. पुलिस ने सभी जब्त सामान मीडिया के सामने पेश भी किया है.
पुलिस को हाथ लगी बड़ी कामयाबी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्य अभियुक्त जैनेंद्र प्रसाद निवासी ग्राम बबेड़ी जो पिछले कई सालों से हेरोइन बनाने और फिर उसकी बिक्री करने का काम किया करता था और इस काम से उसने करोड़ों की अकूत संपत्ति भी बना लिया था. मुखबिर की सूचना पर दो चार पहिया वाहन में सवार दो दो व्यक्ति जो नशीले पदार्थ के अवैध व्यापार में संलिप्त थे वह जंगीपुर की तरफ से आ रहे थे और उसी वक्त मुखबिर की सूचना पर स्वाट टीम ने अवैध नशीला पदार्थ हीरोइन बनाने के अवैध रसायनिक पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया.
पुलिस खंगाल रही है आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मुख्य अभियुक्त जैनेंद्र हवाई जहाज की सफर कर आसाम जाता था और इनके तीन अन्य साथी ट्रेन के माध्यम से आसाम पहुंचते थे और वहां से हेरोइन बनाने का रॉ मैटेरियल लेकर उन लोगों को बस के द्वारा गाजीपुर भेजता था. क्योंकि बस में किसी भी प्रकार की चेकिंग नहीं होती थी और वह स्वयं हवाई जहाज से वापस आया करता था इस तरह वह हेरोइन का व्यापार कर उसने अकूत संपत्ति कमा लिया था साथ ही एक पब्लिक स्कूल का मालिक भी बन गया था. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि साल 2015 में नोनहरा पुलिस के द्वारा हेरोइन तस्करी के मामले में ही मुख्य अभियुक्त और उसका एक अन्य साथी को जेल भेजा गया था जो करीब 22 महीना जेल में रहने के बाद छूटे थे और फिर उसी धंधे में लग गये थे. इसके पास से पुलिस ने 3 किलोग्राम अवैध हेरोइन, 15 किलोग्राम क्रूड आयल, 6 मोबाइल दो चार पहिया वाहन बरामद किया है साथ ही उन्होंने बताया कि इनकी अपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है.
यह भी पढ़ें: