Ghazipur News: दिलदारनगर (Dildarnagar) के एक निजी अस्पताल (Private Hospital) के डॉक्टर अंगद राम और कम्पाउंडर के खिलाफ बच्ची का अंगूठा काटने के आरोप लगे हैं. परिजनों ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. जबुरना गांव निवासी कन्हैयालाल की भांजी का 21 जनवरी को प्रसव कराया गया था. बच्ची अस्वस्थ पैदा हुई थी इसलिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. दूसरे दिन बच्ची को डिस्चार्ज कराने के लिए डॉक्टरों से बात की गई. डॉक्टर ने कम्पाउंडर से कहा कि बच्ची को डिस्चार्ज कर दिया जाए.
बताया जा रहा है कि कम्पाउंडर ने बच्ची को इंजेक्शन देने के बहाने दाहिए हाथ का अंगूठा कैंची से काट दिया और कटा हुआ हिस्सा डस्टबिन में डालकर कम्पाउंडर फरार हो गया. बच्ची का हाथ खून से लथपथ देख परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो उन्होंने पीड़ित परिवार से बातचीत की. पीड़ित कन्हैयालाल की तहरीर पर अस्पताल के डॉक्टर अंगद राम और उसके अज्ञात कम्पाउंडर केस दर्ज कर दिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
पीड़ित ने बताया कि डॉक्टर डॉ. अंगद राम बगल के चंदौली जनपद में सरकारी अस्पताल में भी तैनात हैं और दिलदारनगर के बड़ी नहर स्थित निजी अस्पताल खुलकर बच्चों का इलाज करते हैं. वहीं इस मामले पर जिला अधिकारी आर्यका अखौरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वहां के अधीक्षक और एसडीएम के द्वारा कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान उन्हें जब बताया गया कि डॉक्टर चंदौली जनपद में सरकारी डॉक्टर के पद पर कार्यरत हैं तो उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से अवैध रूप से हॉस्पिटल संचालित हो रहा होगा और इस पर मुकदमा दर्ज करा कर उसे सील करने की भी कार्रवाई की जाएगी.