Ghazipur Crime News Today: गाजीपुर में एक गैंगस्टर की हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. गैंगेस्टर की हत्या उसके ही तीन दोस्तों ने मिलकर की थी और हत्याकांड के पीछे अवैध संबंधों की बात सामने आयी है. गैंगेस्टर विशाल यादव उर्फ बागी हाल ही में जेल से छूटकर आया था और 4 मई 2024 को उसका शव एक कुएं में बरामद हुआ था. भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के रामबन में विशाल यादव का शव मिला था और जब पुलिस ने मामले के तह में पहुची तो जो कहानी सामने आई वो पूरी तरह से किसी फिल्म की पटकथा से कम नहीं है.


मृतक विशाल यादव भुड़कुड़ा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव का रहने वाला था और इसी गांव के रहने वाले नंदन उर्फ छोटू यादव, विवेक यादव उर्फ बिजली और अमित यादव से उसकी गहरी दोस्ती थी. मृतक विशाल यादव अपराधी किस्म का व्यक्ति था और उसके ऊपर कई आपराधिक मामले दर्ज थे. जिसके चलते उसे जेल हो गई थी.


गैंगस्टर के दोस्तों का उसकी बहन से थे अवैध संबंध


विशाल यादव जब जेल से बाहर आया तो उसे इस बात का पता चला कि उसके ही गहरे दोस्तों नंदन और अमित के अवैध संबंध उसकी बहन से हो गए हैं. इस बात की जानकारी होते ही गैंगस्टर का खून खौल उठा और उसने अपने दोनों दोस्त नंदन और अमित की पहले तो जमकर पिटाई की और फिर बाद में उनको अपमानित किया और पुलिस के अनुसार उसने थूक कर चटवाया भी था.


अपने इस अपमान से बौखलाकर नंदन और अमित ने अपने दोस्त विशाल यादव को जान से मारने का प्लान बनाया और विशाल यादव को पहले तो बाटी-चोखा खिलाने के लिए बुलाया और उसे अपने विश्वास में लेकर एक सुनसान जगह लेकर गए और लाठी डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया. मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 302/201 के तहत  44/2024 मुकदमा दर्ज किया था और छानबीन शुरू की थी.


एसपी ने क्या कहा


आज एसपी ओमवीर सिंह ने मामले का खुलासा किया और बताया कि 4 मई को भुड़कुड़ा पुलिस को एक कुएं में शव पड़े होने की सूचना मिली थी. बाद में शव की पहचान उसी गांव के विशाल यादव के रूप में हुई थी. विशाल आपराधिक किस्म का व्यक्ति था और कई बार जेल जा चुका था. घटना के अनावरण के लिए स्वाट और भुड़कुड़ा पुलिस की टीम को लगाया गया. पुलिस टीम ने छानबीन की तो ये बात सामने आई कि उसकी हत्या उसके ही दोस्तों ने की थी.


आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार


एसपी ने बताया कि मृतक मनबढ़ किस्म का व्यक्ति था और अपने गांव में भी अपने आपराधिक किस्सों को सुनाता रहता था़. एसपी ने बताया कि मृतक को संदेह था कि उसकी बहन आरोपियों से बात करती थी और उसने कुछ दिनों पूर्व नंदन और अमित की बेरहमी से पिटाई की थी, जिससे ये कुंठित थे और 3 तारीख को इन्होंने अपने एक सहयोगी के माध्यम से पहले उसको एक जगह बुलाया और उसकी हत्या कर दी. इनके पास से आलाकत्ल भी पुलिस ने बरामद किया है और इन तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. (आशुतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: UP Politics: अखिलेश यादव ने क्यों अचानक बदल दिया सपा का यूपी चीफ? सामने आई ये वजह