UP News: उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता रहे मुख्तार अंसारी के करीबियों पर गाजीपुर पुलिस ने शिकंजा कसा है. मुख्तार अंसारी के आईएस 191 गैंग के सहयोगी और बहादुरगंज नगर पंचायत के वर्तमान अध्यक्ष रियाज अंसारी को पुलिस ने सोमवार को हिरासत में ले लिया है. आरोप है कि मदरसा मसाकीन के फर्जी प्रबंध कमेटी का गठन कर चीट फंड में दिया. जानकारी होने पर मदरसा प्रबंधन के लोगों ने चिट फंड से उसकी कॉपी निकाल कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई.


आरोप है कि बहादुरगंज नगर पंचायत के वर्तमान अध्यक्ष रियाज अंसारी ने अपने भतीजा को मदरसा मसाकीन प्रबंधक बनाते हुए नई कमेटी बना दिया, पुलिस ने प्रबंध कमेटी के सभी पुराने सदस्य का हस्ताक्षर बैंक खातों से निकालकर नई कमेटी के हस्ताक्षर का कराया. इसी मदरसे में रियाज अंसारी की पत्नी और तत्कालीन नगर पंचायत अध्यक्ष ने फर्जी तरीके से सहायक अध्यापक की नियुक्ति पाया था.


इस मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद पति-पत्नी सहित कई लोग जेल गए थे. काफी दिनों तक फरार रहने के बाद जेल गए थे और मौजूदा समय में जमानत पर जेल से बाहर है.


पुलिस  कर रही है मामले की जांच
इस मामले पर क्षेत्राधिकारी ने बताया कि एक मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष से पूछताछ की जा रही है, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, रियाज अंसारी और पत्नी निकहत परवीन पर गैंगस्टर से फर्जीवाड़े के तक के कई मुकदमें दर्ज हैं. वहीं अब मदरसा कमेटी का गठन का कर फर्जी हस्ताक्षर के जरिये लाखों रुपये की धन निकासी का आरोप लगा है. अधिकारियों के मुताबिक, इस मामले में पूछताछ की जा रही है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें: बजरंग बली की जाति बताने वाले बयान पर ओपी राजभर बोले- 'जिस तरह हनुमान जी ने भगवान राम और लक्ष्मण को पताल से...'