Ghazipur Rajapur Gram Panchayat News: इंसान में अगर कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो कोई भी मुश्किल आड़े नहीं आती बल्कि मुश्किल खुद आगे के लिए रास्ता को प्रशस्त करती है. ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है गाजीपुर के राजापुर ग्राम पंचायत में जहां पर ग्राम प्रधान की इच्छा शक्ति ने पहले जनपद का सभी सुविधाओं से युक्त पंचायत सचिवालय का निर्माण कराया फिर राजापुर से लखनऊ तक स्वच्छता एक्सप्रेस की गुज भी सुनाई और अब उसने एक और पहल करते हुए, उसी ग्राम पंचायत सचिवालय में गांव के बच्चों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी खोला. इसके लिए धन उसने उत्तर प्रदेश सरकार की योजना से प्राप्त किया और इतना ही नहीं इसके उद्घाटन के अवसर पर करीब 11 लाख रुपए की और भी धनराशि प्राप्त कर लिया है.
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की तरफ से एक ही छत के नीचे ग्रामीण इलाकों में सारी सुविधाएं देने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत सचिवालय का निर्माण कराया गया था, जिसमें से बहुत सारे सचिवालय बनकर तैयार हो गए और अपने अमली रूप में भी आ चुके हैं. तो वहीं कुछ ऐसे भी सचिवालय हैं, जो आज भी ग्राम प्रधान सचिव और विभागीय अधिकारियों की मिली भगत से आधे अधूरे पड़े हुए हैं. बात करें ग्राम पंचायत राजापुर की तो यहां के ग्राम प्रधान ने अपनी दूरदर्शिता दिखलाते हुए पहले पंचायत सचिवालय का निर्माण जनपद स्तर पर हाईटेक कराकर एक नजीर पेश किया.
डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण
जहां पर सभी तरह की सुविधा मिलती हैं. इतना ही नहीं पिछले दिनो प्रदेश सरकार की तरफ से जनपद स्तर पर करीब 50 बिंदुओं के मानक को पूरा करने वाले ग्राम पंचायत को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से प्रथम स्थान लाने वालों को 11 लख रुपए का पुरस्कार की घोषणा किया गया था . इसे भी ग्राम पंचायत राजापुर ने पूरा करते हुए 11 लाख रुपए का इनाम राशि हासिल कर लिया. इसके बाद ग्राम पंचायत को इस बात की समस्या थी कि वह इन पैसों को किन मद में लगाए, ताकि इससे आने वाले समय में इस मद को और इस मद से होने वाले कार्य को ग्रामीण आगे भी याद करते रहें. इसी के मद्देनजर उन्होंने अपने ग्राम पंचायत सचिवालय में ही सभी सुविधाओं से युक्त एक डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण करवाया.
जिसमें सभी तरह के कंपटीशन की किताबों के अलावा धार्मिक किताबें भी उपलब्ध कराई. साथ ही बिजली की व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिए सोलर पैनल का निर्माण कराया. इसके लिए इन्हें कुल लगभग 5 लाख रुपए खर्च करने पड़े, जबकि अभी भी इनके पास ₹600000 शेष बचे हुए हैं और अब उनकी समस्या यह है कि इन ₹6 लाख रूपयो को वह कहां खर्च करें क्योंकि गांव के विकास के लिए तो अलग से निधि आती ही है.
गांव में रुका काम होगा अब पूरा
ग्राम पंचायत में किए गए कार्य का लोकार्पण बीजेपी के विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने किया और उन्होंने भी ग्राम प्रधान के तरफ से किए गए इस तरह के कार्य की सराहना करते हुए खुद अपने निधि से भी 11 लख रुपए बजट देने की घोषणा कर दिया. साथ ही साथ गांव के विकास के लिए पावर स्टेशन के निर्माण कार्य जो काफी दिनों से रुका हुआ है. इस साथ ही मगई नदी पर छलका पुल और 3 किलोमीटर की करीब सड़क निर्माण के लिए भी शासन से मंजूरी दिलाने की बात कही.
जिला पंचायत राज अधिकारी गाजीपुर अंशुल मौर्य ने बताया कि जिला पंचायत राज विभाग की तरफ से 50 बिंदुओं पर मानक बनाया गया था. उसे मानक को पूरा करते हुए राजापुर ग्राम सभा में प्रथम पुरस्कार 11 लख रुपए जीते और उस जीत की रकम से पंचायत सचिवालय में डिजिटल लाइब्रेरी का निर्माण कराया है, जो इलाके के छात्रों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में BJP विधायक आशुतोष टंडन उर्फ गोपालजी का निधन, लंबे समय से चल रहा था इलाज