UP News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) के बरेसर थाना क्षेत्र (Baresar Police Station) में धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया है. यहां के कुथौरा गांव में सूचना पर पहुंची पुलिस ने कई धार्मिक पुस्तकें मौके से बरामद की हैं. वहीं हिरासत में लेकर कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है. मामले में करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के बैजलपुर गांव निवासी दयाशंकर तिवारी की तहरीर पर दो नामजद और कुछ अज्ञात लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
शिकायतकर्ता दयाशंकर तिवारी ने बताया कि उन्हें कहीं से खबर मिली कि बरेसर थाना क्षेत्र के कुथौरा गांव के दलित बस्ती में बाहर से आए कई लोग धर्म परिवर्तन करा रहे हैं. इस पर वह अपने साथ गांव के ही कंचन तिवारी को लेकर दलित बस्ती में पहुंचे, जहां बड़ी संख्या में दलित महिला-पुरुष एक कमरे में चल रही प्रार्थना सभा में भाग लेते मिले. इसकी सूचना उन्होंने बरेसर पुलिस को दी.
पुलिस को देख इधर-उधर भागने लगे लोग
पुलिस मौके पर पहुंची तो लोग इधर-उधर भागने लगे. वही मौके से धार्मिक पुस्तकें बरामद हुई हैं. इसके बाद बरेसर पुलिस ने दयाशंकर तिवारी की तहरीर पर दो नामजद सहित चार अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर दो आरोपी की गिरफ्तारी कर ली गई है. इस मामले की जांच की जा रही है, अन्य जो भी दोषी व्यक्ति होगा उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
एटीएस ने तीन लोगों को किया था गिरफ्तार
इससे पहले बीते जुलाई महीने में आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने यूपी के सहारनपुर में अवैध धर्मांतरण कराने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था. एटीएस ने सहारनपुर जिले के अलग-अलग स्थानों से आरोपियों नाजिम हसन, मोहम्मद सादिक और अजहर मलिक को गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें- Ghosi By Poll: घोसी उपुचनाव में बीजेपी को बड़ा झटका, 'राजभर' ने सपा प्रत्याशी को दिया समर्थन, बदले सुर