Ghazipur News: केंद्रीय जल आयोग के कर्मचारी मोहम्मद मेराजुद्दीन ने कहा है कि गाजीपुर जिले में इन दिनों गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. हालांकि, खतरे के निशान से गंगा अभी 8 मीटर नीचे बह रही है. उन्होंने कहा कि खतरे का निशान 63.105 मीटर है. गंगा के जलस्तर में एक सेंटीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़ोतरी होने का अनुमान है. बाढ़ से निपटने के लिए गाजीपुर जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है. जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया कि जनपद में कुल 250 बाढ़ राहत चौकियां स्थापित की गई हैं.


गंगा के तटवर्ती इलाकों में अलर्ट जारी


गांव स्तर से आशा कार्यकर्ता, लेखपाल, सचिव के साथ अधिकारियों को भी अलर्ट कर दिया गया है. बता दें कि गाजीपुर में कुल 9 सहायक नदियां सीधे-सीधे गंगा से जुड़ी हुई हैं. जनपद में बाढ़ की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन ने अभी से कमर कस ली है और गंगा के तटवर्ती इलाकों में लोगों को सावधान किया जा रहा है.


Ayodhya News: राम मंदिर तक जाने वाली सड़क चौड़ी करने का काम शुरू, तोड़े जा रहे मकान-दुकान, DM ने बताई ये बात


250 बाढ़ राहत चौकियां स्थापित-डीएम 


जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम को गठित कर बाढ़ राहत के लिए तैनात कर दिया है. बाढ़ से निपटने के लिए जनपद में कुल 250 बाढ़ राहत चौकियां स्थापित की गई हैं. अधिकांश बाढ़ प्रभावित इलाके या फिर गंगा के तटवर्ती इलाके में राहत चौकियों को लगाया गया है. केंद्रीय जल आयोग भी लगातार गंगा के जल स्तर पर निगरानी बनाए हुआ है और प्रत्येक घंटे की गतिविधियां जिला प्रशासन को उपलब्ध करा रहा है. 


क्रॉस वोट करने वाले विधायकों का पता लगा पाएगी सपा? शिवपाल यादव के बाद अब ओम प्रकाश राजभर ने कही ये बात