गाजीपुर में दो पिकअप की भिड़ंत के बाद दर्दनाक हादसा, 2 लोगों की मौत और 11 घायल
Ghazipur Road Accident: गाजीपुर एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन हाईवे पर खड़ी एक दूसरे पिकअप वाहन में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप पलट गई और वहां चीख-पुकार मच गई.
Ghazipur Road Accident News: गाजीपुर में तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर दिखा है और भीषण सड़क हादसे में 2 व्यक्तियों की मौत हो गई है, जबकि 11 लोग घायल हैं. घायलों में दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिनको बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. वाराणासी-गोरखपुर फोरलेन पर मरदह थाना क्षेत्र के महेवा गांव के पास एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन के दूसरे पिकअप वाहन से टकराने के बाद हुए इस हादसे में दो लोगों ने अपनी जान गवा दी है.
दुर्घटनाग्रस्त पिकअप में मऊ जनपद के करीब 13 लोग बैठे थे, जो कि वाराणसी से बकरा बेचकर मऊ वापस जा रहे थे. पिकअप अभी मरदह के पास पहुंची थी तभी उसकी टक्कर हाइवे पर खड़ी एक दूसरे पिकअप से हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप पलट गयी और वहां चीख-पुकार मच गयी.
सड़क हादसे में दो की मौत
पिकअप पर सवार 13 लोग गंभीर घायल हो गए, जिनमें से 9 को गाजीपुर मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाया गया. इनमें से दो व्यक्तियों की मौत मेडिकल कालेज अस्पताल में हो गयी और दो अन्य गंभीर रूप से घायलों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. बाकी 4 अन्य घायलों का इलाज मऊ में चल रहा है. एडीएम दिनेश कुमार ने इस दुर्घटना में 2 व्यक्तियों के मौत और 11 व्यक्तियों के घायल होने की पुष्टि की है.
खड़ी पिकअप वाहन में टकराई दूसरी वाहन
एडीएम दिनेश कुमार ने बताया कि फोरलेन पर मरदह के पास एक खड़ी पिकअप में एक अन्य पिकअप जिसमें सवारियां बैठी हुई थीं टकरा गयी. इस दुर्घटना में 13 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 9 घायलों को गाजीपुर मेडिकल कालेज भेजा गया था. यहां इनमें से 2 घायलों की मौत हो गयी, जबकि 2 अन्य गंभीर घायलों को वाराणसी रेफर किया गया है. 4 अन्य घायलों का इलाज मऊ जनपद में चल रहा है और गाजीपुर मेडिकल कालेज में 7 घायलों का इलाज चल रहा है.
(आशुतोष त्रिपाठी की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस के सिपाही को इंस्टाग्राम पर रील बनाना पड़ा महंगा, एसपी ने किया लाइन हाजिर