Road Accident: गाजीपुर में ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी पिकअप, 8 यात्रियों की दर्दनाक मौत
UP News: गाजीपुर के थाना नंदगंज क्षेत्र के सहेड़ी गांव में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Ghazipur Road Accident: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई. ये भीषण सड़क हादसा गाजीपुर के नंदगंज थाना क्षेत्र के सहेड़ी गांव के पास हुआ. जहां वाराणसी गोरखपुर हाईवे पर लोगों से भरी पिकअप एक ट्रक से टकरा गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए. इस दुर्घटना में पिकअप में सवार 8 लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक दर्जन लोग घायल हो गए. मृतक और घायल सभी गोरखपुर के रहने वाले है. जो वाराणसी की ओर से गोरखपुर जा रहे थे. घटना 31 जनवरी को दोपहर 3 बजकर 20 मिनट की है.
हादसे के बारे में बताया ज रहा है कि हाइवे पर जा रहे ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर मे पिकअप ट्रक से जा टकराई और भीषण दुर्घटना हो गयी जिसमे 8 लोगों की जान चली गयी. मरने वालो में महिलाएं, पुरुष और एक बच्ची शामिल है. घायलों का गाजीपुर मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है. हादसे के बाद घायलों की चीखपुकार सुनकर स्थानीय लोगों मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. घटना की सूचना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.
पुलिस ने घायलों को भिजवाया अस्पताल
पुलिस ने सड़क हादसे में घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भिजयावा. जबकि मृतकों के शवों को मोर्चरी ले जाया गया है. जबकि मृतकों के शवों को हादसे से इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. मृतकों में गोरखपुर के सुधा चौरसिया, श्याम सुंदर, नित्या सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, लीलावती, पुष्प देवी और गुलाबी देवी शामिल है. फिलहाल सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे का संज्ञान लेते हुए घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिए है.
घटना के संबंध में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, आज (31 जनवरी को) लगभग 22 लोग एक पिकअप से महाकुंभ स्नान करके लौट रहे थे, तभी वाराणसी गोरखपुर हाईवे पर लोगों से भरी पिकअप एक ट्रक से टकरा गई. मौके पर आठ लोगों की मौत हो गई. जबकि इस हादसे में कई लोग घायल है. घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. साथ ही डॉक्टरों को बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया.
(गाजीपुर से अनिल कुमार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: यूपी पुलिस भर्ती 2025: 10 फरवरी से होगी दौड़, जानें कब डाउनलोड होंगे प्रवेश पत्र
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
