Ghazipur News: लखनऊ से पूर्वांचल की यात्रा करनेवालों के लिए खुशखबरी है. आज से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर बसों का संचालन शुरू हो गया है. अवध डिपो की बस करीब 20 यात्रियों को लेकर गाजीपुर के रोडवेज कार्यालय दोपहर 3 बजे पहुंची. बस के पहुंचने पर ड्राइवर और कंडक्टर का विभाग की तरफ से स्वागत किया गया. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने 1 अप्रैल से गाजीपुर तक पूर्वांचल एक्सप्रेस पर रोडवेज की बसें चलाने का ऐलान किया था. आज परिवहन निगम ने ऐलान पूरा कर दिया.


पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से गाजीपुर आई अवध डिपो की बस


अवध डिपो की बस सुबह 8:30 बजे लखनऊ के आलमबाग बस अड्डे से 10 यात्रियों को लेकर गाजीपुर रवाना हुई थी. बस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से आजमगढ़ तक पहुंची और आजमगढ़ के बाद पुराने रूट से होते हुए गाजीपुर तक आई. कंडक्टर दिव्यांशु मिश्रा ने बताया कि बस में कुल 32 टिकट काटे गए हैं. पुराने और नए रूट की यात्रा से करीब 3 घंटे की बचत हुई है. उन्होंने बताया कि किराए में भी अंतर है. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से यात्रियों का किराया करीब 530 रुपए है. पुराने रूट से यात्रा करे पर बस का किराया लगभग 60 रुपए ज्यादा देना पड़ता था. 


UP: सीएम योगी ने सभी स्कूलों में एंटी रोमियो स्क्वॉड को सक्रिय रहने के दिए निर्देश, चलाया जाएगा ये विशेष अभियान


यात्रियों ने इस रूट पर और भी बस बढ़ाने की मांग की


उन्होंने बताया कि लखनऊ से गाजीपुर तक कुल 17 स्टाप पर बस रुकती है. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर कोई ढाबा नहीं होने की वजह से रोडवेज ने रास्ते में एक जगह बस रोककर यात्रियों को भोजन कराने की सुविधा प्रदान की है. पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के जरिए लखनऊ से गाजीपुर पहुंचे यात्री भी काफी खुश नजर आए और उन्होंने बताया कि इस रूट पर बहुत सारी सहूलियत है. उन्होंने सरकार से इस रूट पर और भी बसें बढ़ाने की मांग की. कंडक्टर ने इच्छा जताई कि आगे से ड्यूटी पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर चलने वाली बसों में ही लगाई जाए. बस को लाने वाले ड्राइवर ने भी बताया कि इस रूट से आने में बहुत ही आराम मिला है. 


Yaqoob Qureshi News: पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी और परिवार का विवादों से है पुराना नाता, इन आठ मामलों में खूब बटोरीं सुर्खियां