Afzal Ansari on Maha Kumbh: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ स्नान को लेकर गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) का आपत्तिजनक बयान सामने आया है. शादियाबाद में संत रविदास जयंती के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे सांसद अफजाल अंसारी ने कहा- 'मान्यता है कि संगम तट पर नहाकर व्यक्ति का पाप धुल जाएगा, पाप धुल जाएगा इसका मतलब आगे बैकुंठ में जाने का रास्ता खुल जाएगा. 'ऐसे में जो भीड़ देखने को मिल रही उससे लगता है कि अब नर्क में कोई बचेगा ही नहीं और उधर हाउसफुल हो जाएगा.'


गाजीपुर सांसद ने महाकुंभ में ट्रेनों की व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि, ट्रेनों का हालत यह है कि लोग शीशा तोड़ रहे हैं, अंदर औरतों कांप रही हैं, बच्चों को गोद में छुपा कर रो रही हैं बिलख रही हैं. हमारे और आपके घर के बच्चे ट्रेनों के शीशे तोड़ रहे हैं. पुलिस वाले भी परेशान हैं और टीटी अपना काला कोट उतार कर झोले में रख दिया हैं कि कहीं भीड़ हमारी भी पिटाई ना कर दे. मैंने अपनी आंख से देखा जो ट्रेनों में तोड़फोड़ करने वाले हैं उनकी उम्र 15 से 20 साल की है.



'भगदड़ में मौत का सही आंकड़ा नहीं बता पाई सरकार'
अफजाल अंसारी ने महाकुंभ भगदड़ में हुई मौत को लेकर सरकारी आंकड़े पर सवाल उठाते हुए कहा कि भगदड़ में न जाने कितने लोगों की मौत हो गई लेकिन सही गिनती आज तक पता नहीं चल पाई. लौट के जो लोग आ रहे हैं वह मौत का मंजर का बखान कर रहे हैं. गौरतलब है कि 29 जनवरी मौनी अमावस्या के दिन स्नान के दौरान भगदड़ में मौत हो गई थी, जिसमें करीब कई लोगों की मौत हो गई थी. जबकि इस भगदड़ में कई लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि इस घटना के बाद प्रदेश सरकार महाकुंभ आयोजन की सुरक्षा और भी ज्यादा बढ़ा दी गई.


ये भी पढ़ें: Kushinagar Madni Masjid: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का सरकार पर हमला, कहा- नाकामी छिपाने के लिए मस्जिद किया जमींदोज