UP News: गाजीपुर (Ghazipur) पुलिस ने प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन के खेल का भंड़ाफोड़ किया है. मामला जमानिया तहसील के बड़ेसर गांव का है. प्रार्थना सभा की आड़ में भोले-भाले लोगों को प्रलोभन दिया जा रहा था. क्षत्रिय महासभा की शिकायत पर पुलिस ने धावा बोलकर सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया. मौके से भारी मात्रा में बाइबिल और प्रचार सामग्री भी बरामद हुई है. पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि जमानिया कोतवाली अंतर्गत बरेसर गांव में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था.
धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में 7 लोग गिरफ्तार
जानकारी मिलने पर पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने के आरोप में सात लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके से बाइबिल और प्रचार सामग्री भी बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि धर्म परिवर्तन कराने की तहरीर प्रार्थना सभा में शामिल शख्स ने दी है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धर्म परिवर्तन कराने का खेल काफी दिनों से संचालित किया जा रहा था. बताया जाता है कि बरेसर गांव में साल 2012 से ईसाई मिशनरियां सक्रिय हैं. प्रार्थना सभा में लोगों की लगातार भीड़ बढ़ती जा रही है. भोले भाले ग्रामीणों को प्रलोभन भी दिया जाता है.
प्रार्थना सभा की आड़ में दिया जा रहा था प्रलोभन
क्षत्रिय महासभा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि प्रार्थना सभा में शामिल होने के बाद पता चला कि ईसाई मिशनरी की तरफ से हिंदुओं को प्रलोभन दिया जाता है. भोले भाले हिंदुओं को बरगलाकर ईसाई बनने के लिए प्रेरित किया जाता है. राजकुमार सिंह ने कहा कि प्रार्थना सभा में शामिल लोगों से कहा जाता है कि धर्म परिवर्तन के बाद समस्याओं का समाधान हो जाएगा. कोतवाली पुलिस धर्म परिवर्तन कराने के आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है. क्षत्रिय महासभा के कार्यकर्ताओं ने प्रार्थना सभा की आड़ में धर्म परिवर्तन के खेल की जानकारी जमानिया कोतवाली पुलिस को दी थी.