Ghazipur News: विंध्याचल दर्शन के लिए गया था युवक, दो दिन बाद शहर में ही मिला शव, अब एसपी ने कही ये बात
गाजीपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के नखास के पास कचौड़ी गली में दो दिन से गायब युवक का रविवार को शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के साथ ही एसपी मौके पर पहुंच गए.
UP News: गाजीपुर (Ghazipur) के सदर कोतवाली क्षेत्र के नखास के पास कचौड़ी गली (Kachaudi Gali) में दो दिन से गायब युवक का रविवार को शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस के साथ ही एसपी मौके पर पहुंच गए. घटना के पीछे मकान की खरीद और कब्जा को लेकर मामला सामने आ रहा है. जिसको लेकर दो दिन पूर्व बबलू पटवा ने कृष्णा को विंध्याचल धाम (Vindhyachal Dham) दर्शन करने के लिए बुलाया था और उसके बाद से ही कृष्णा लापता था.
कहां मिला शव
मालूम हो कि शहर कोतवाली क्षेत्र के तुलसिया पुल के बहुपुरा निवासी कृष्णा वर्मा (45) बीते 15 अप्रैल से घर से लापता था. शनिवार को पत्नी ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी थी. रविवार की सुबह कचौड़ी गली में कृष्णा का शव मिला. उसके सिर पर चोट के निशान थे. जानकारी होते ही परिवार के लोग वहां पहुंच गए. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
क्या बोली पुलिस
कुछ ही देर में पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह मौके पर पहुंच गए. एसपी ने घटना स्थल का मौका मुआयना करते हुए मृतक के परिजनों से पूछताछ की. पूछताछ में घटना के पीछे मकान की खरीद और उसके कब्जे का मामला सामने आया है. इस संबंध में कोतवाल ने बताया कि शनिवार को मृतक के बड़े भाई ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि मेरे भाई बबलू पटवा के साथ गया है. पुलिस आरोपी मकान मालिक की तलाश की जा रही है.
क्या बोले एसपी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बबलू पटवा ने दो दिन पूर्व कृष्णा को विंध्याचल धाम दर्शन के लिए बुलाया था. उसी के बाद से बबलू का कोई पता नहीं था. जिसके बाद पत्नी ने एक दिन पूर्व तहरीर दी थी. जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था और आज सुबह घटना की जानकारी हुई है.
ये भी पढ़ें-
सपा नेता आजम खान को बड़ी राहत, जौहर यूनिवर्सिटी जमीन मामले में SC ने हाई कोर्ट के आदेश पर लगाई रोक
UP News: गाजीपुर में पुलिसकर्मी की मदद से किया अपहरण, 24 घंटे के भीतर हुआ मामले का खुलासा