(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी उपचुनाव: BJP की जीत पर भड़के सपा सांसद अफजाल अंसारी, बोले- 'अब हम भी ऐसी तैयारी करेंगे'
UP Bypoll Election Result 2024: उत्तर प्रदेश उपचुनाव में बीजेपी और आरएलडी गठबंधन 7 में से 9 सीटों पर जीत के करीब है. सांसद अफजाल अंसारी ने भारतीय जनता पार्टी की जीत पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं.
UP Bypoll Election 2024: महाराष्ट्र, झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ उत्तर प्रदेश समेत 15 राज्यों की 48 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी है. आज यानी शनिवार (23 नवंबर) को दो लोकसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के लिए परिणाम भी घोषित किए गए. इन परिणामों पर सियासी दलों के साथ हर आम ओ खास की नजर टिकी हुई थी.
देर शाम तक सभी सीटों पर हार जीत की स्थिति लगभग साफ हो गई. महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन वापसी कर रहा है तो झारखंड में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में वापसी करने को तैयार है.
देश के सबसे बड़े सूबे यूपी की 9 सीटों पर हुए उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने दो और भारतीय जनता पार्टी और आरएलडी गठबंधन लगभग सात सीटों पर जीत के करीब है. चुनाव परिणाम के बाद गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने प्रतिक्रया व्यक्त की.
बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप
गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी ने उत्तर प्रदेश उपचुनाव और महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली बंपर जीत पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने निर्वाचन आयोग के मिली भगत से जीत हासिल की है. पुलिस फोर्स के सहारे यहां पर प्रशासन और सरकार के लोगों ने बहुत से दृश्य दिखाए जो आज तक नहीं देखा गया.
बीजेपी पर तंज कसते हुए सांसद अफजाल अंसारी ने कहा, "उपचुनाव में पिस्तौल दिखाकर दारोगा मतदाताओं को दौड़ाता है. इस तरह का दृश्य आज तक के चुनाव में नहीं देखने को मिला, अब समाजवादी पार्टी भी 2027 के चुनाव में इसी तरह की तैयारी करेगी."
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान सांसद अफजाल अंसारी दो सीटो पर सपा के पक्ष में प्रचार किया था. इसको लेकर अफजाल अंसारी ने कहा कि महाराष्ट्री की दो सीटों पर सपा जीत हासिल करेगी. ताजा अपडेट मिलने तक सपा महाराष्ट्र की इन दोनों सीटों को जीत लिया था.
केशव प्रसाद मौर्य पर पलटवार
केशव प्रसाद मौर्य के जरिये PDA को फर्जी बताए जाने सांसद अफजाल अंसारी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि केशव प्रसाद मौर्य झारखंड की तरफ जाकर पूछें कि क्या हुआ? अगर पीडीए का नारा झूठ है तो उनका नारा सच्चा है, हम मान लेते हैं.
अफजाल अंसारी ने कहा, "अगर दारोगा और पुलिस चुनाव लड़ेगी, मतदाताओं को वोट नहीं डालने देगी. अगर यह नारा इन लोगों को अच्छा लगता है तो यह लोकतंत्र के लिए बेहद शर्मनाक है." उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के तीन सीटों पर मैं ने प्रचार किया था, उन तीन सीटों में से दो सीटों पर हम जीत हासिल करेंगे.
झारखंड चुनाव पर क्या कहा?
सांसद अफजाल अंसारी ने कहा, "झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया गया और उनकी सरकार गिराने के लिए खरीद फरोख्त करने की कोशिश की गई."
अफजाल अंसारी ने कहा, "चुनाव लड़ने के दौरान हेमंत सोरेन के पार्टी को तोड़ने की कोशिश की गई. इसके अलावा सीबीआई और ईडी को भी लगा दिया गया, लेकिन जनता उसके साथ खड़ी रही और न्याय किया."
'बेईमानों से लड़ने को हैं तैयार'
उत्तर प्रदेश उपचुनाव के नतीजे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "यूपी का यह परिणाम आगे के लिए अच्छा संकेत है. दावे के साथ कहता हूं कि 2027 के लिए अच्छा संदेश है. हम लोग इस तरह के बेईमानों से भी लड़ने को तैयार हैं."
उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश में जो दृश्य दिखाई दिया हम इसके लिए तैयार नहीं थे. अब इसकी भी तैयारी करेंगे." EVM के सवाल पर उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी से मिला हुआ है.
ये भी पढ़ें: सपा के गढ़ में जीते अखिलेश यादव के भतीजे तेज प्रताप, जानें फूफा को चुनाव हराने के बाद क्या कहा