Ghazipur News: गाजीपुर में रात के समय पुलिस चौकियों पर लटका रहता है ताला, SP के रात्रि विजिट से हुआ खुलासा
चौकी प्रभारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रात में गश्ती के दौरान कई चौकियों पर ताले लटके मिलते हैं. एसपी ने भविष्य में इस तरह की लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी दी.
Ghazipur Police: गाजीपुर पुलिस की लापरवाही का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. ज्यादातर पुलिस चौकियों में रात के समय चौकी इंचार्ज और जवान ताला लगा कर गायब रहते हैं. इसकी पुष्टि रात्रि गश्त पर निकले एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे के दौरे से हुई. एसपी को पुलिस चौकी पर ताले लटके हुए मिले. वीडियो पुलिस के व्हाट्सएप ग्रुप में जारी किया गया है. उन्होंने चौकी प्रभारियों पर नाराजगी जाहिर की और भविष्य में दोबारा गलती नहीं करने की नसीहत दी.
पुलिस चौकियों पर लटके मिले ताले
पुलिस अधीक्षक ने जनपद की सभी पुलिस चौकी प्रभारियों के साथ एक दिन पहले मीटिंग की थी. मीटिंग में आगामी त्योहारों को देखते हुए कानून व्यवस्था, पंडिंग विवेचनाओं को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए. चौकी प्रभारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रात में गश्ती के दौरान कई चौकियों पर ताले लटके मिलते हैं. भविष्य में इस तरह की लापरवाही कतई न की जाए. उन्होंने बताया कि बवाल होने पर सबसे पहले उग्र भीड़ के निशाने पर पुलिस चौकी होती है. इसलिए पुलिस चौकी की सुरक्षा प्रभारी के जिम्मे है.
एसपी के रात्रि विजिट से खुलासा
उन्होंने कहा कि लंबित विवेचनाओं का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए और चौकी पर फरियादियों की सुनवाई की व्यवस्था हो. किसी भी पुलिस अधिकारी के खिलाफ शिकायत मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने चेकिंग अभियान चलाकर ट्रैफिक काबू करने का भी निर्देश दिया और कहा कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के खिलाफ विधि मुताबिक कार्यवाही प्रतिदिन की जाए. थाने और चौकियां रात्रि गश्त पर भी विशेष ध्यान दें. बताते चलें कि वीडियो पुलिस ने मीडिया को रिलीज किया है.