Ghazipur News: बुर्का पहन कर तीन महिलाएं करती थी गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर चोरी, पुलिस ने ऐसे किया खुलासा
गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस ने तीन बुर्का पहनी महिलाओं को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि यह तीनों महिलाएं गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर चोरी की घटना को अंजाम देती थीं.
UP News: गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर राजकीय रेलवे पुलिस ने तीन महिलाओं को चोरी के आरोप में पकड़ा है. यह तीनों महिलाएं बुर्का पहन कर चोरी की घटना को अंजाम देती थीं. पुलिस ने बताया कि यह तीनों महिलाएं मुस्लिम समाज की नहीं हैं. इनका नाम मनीषा, पूल्लू, और सीमा है. यह तीनों महिलाएं मऊ और आजमगढ़ जिले की रहने वाली हैं. दरअसल, यह तीनों महिलाएं बुर्का पहनकर ट्रेनों में यात्रा करने वाली महिलाओं का गहना चुरा लेती थी.
कई दिनों से कर रही हैं गहना चोरी
महिलाओं ने पुलिस को बताया कि वह गहना चोरी काफी दिनों से कर रही हैं. इससे पहले यह दो बार पकड़ी जा चुकी हैं. इसके बाद ये तीनों महिलाएं गाजीपुर रेलवे स्टेशन से यात्रा करने वाली महिलाओं के गले से चैन और मंगलसूत्र चुरा लेती थीं. इन तीनों महिलाओं की चोरी का खुलासा तब हुआ जब एक दिन पहले जंगीपुर थाना क्षेत्र के अफजलपुर गांव की रहने वाली एक महिला हरिद्वार यात्रा करने के लिए हरिहरनाथ एक्सप्रेस से हरिद्वार जा रही थी. उनको छोड़ने उनका छोटा बेटा साथ आया था. इसी दौरान महिला के गले का मंगलसूत्र इन तीनों ने चुरा कर अपने बुर्का में छिपा लिया और वहां से गायब हो गईं. जिसका मुकदमा जीआरपी थाने में दर्ज कराया गया था.
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्यवाही
मामला दर्ज होने के बाद जीआरपी ने जांच शुरू की. इस बीच जीआरपी को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि तीन महिलाएं किसी वारदात को अंजाम देने के लिए फिर से रेलवे स्टेशन के आसपास घूम रही हैं. जिनके निशानदेही पर जीआरपी ने आरपीएफ का सहारा लेकर इन तीनों महिलाओं को पकड़ा और उनके पास से मंगलसूत्र भी बरामद किया. पुलिस ने जब इन बुर्का पहनी तीनों महिलाओं से पूछताछ करनी शुरू की तों यह तीनों महिलाएं हिंदू धर्म की निकली. तीनों महिलाओं ने पुलिस को बताया कि उनका नाम मनीषा, पूल्लू और सीमा है.