UP News: गाजीपुर (Ghazipur) नेशनल हाइवे (National Higway) पर दुर्घटना के कारण होने वाली मौतों में कमी लाने के लिए अत्याधुनिक ट्रॉमा सेंटर (Trauma Center) खोले जाने की सरकार की मंशा धराशायी हो गई है. ट्रॉमा सेंटर के लिए भवन का निर्माण वर्ष 2018-21 में कराया गया था. भवन मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग (Health Department) ने शासन से ट्रॉमा सेंटर के संचालन के लिए जरूरी सुविधाओं और जीवन रक्षक उपकरणों की मांग की जिसमें अधिकतर मिल गए. उधर, मैनपावर नहीं मिलने के कारण ट्रॉमा सेंटर जनपदवासियों के लिए केवल कागजी साबित हो गया है.


स्ट्रेचर पर मरीजों की जगह रखी जा रही दवाइयां


ट्रॉमा सेंटर के संचालित नहीं होने की वजह से उसमें गोदाम बना दिया गया है जिसमें दवाइयां रखी जाती हैं. इस ट्रामा सेंटर को संचालित करने के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल कई बार शासन को पत्र भी लिख चुके हैं. गाजीपुर का ट्रॉमा सेंटर करोड़ों रुपए की लागत बनाया गया था लेकिन इसके अंदर मरीज स्टाफ और डॉक्टरों की जगह दवाइयां नजर आती हैं. जिस स्ट्रेचर पर मरीज को आना चाहिए उस स्ट्रेचर पर दवाओं को रखकर ट्रामा सेंटर से अंदर और बाहर किया जा रहा है. ट्रॉमा सेंटर के अंदर स्टाफ रूम, डॉक्टर चैंबर ,ऑपरेशन थिएटर बना हुआ है लेकिन सभी के अंदर दवाइयां रखी गई हैं.


दवाई के गोदाम बनने तक ट्रॉमा सेंटर का होगा इस्तेमाल


इस मामले पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में दो ट्रॉमा सेंटर हैं. गोरा बाजार ट्रामा सेंटर में दवाइयां रखी गई हैं. गोदाम के लिए जिलाधिकारी से जमीन चिह्नित करने का आवेदन दिया गया है. जमीन मिल जाने पर काम शुरू होगा. इसके बाद ही ट्रॉमा सेंटर खाली होगा. उन्होंने बताया कि मोहमदाबाद के ट्रॉमा सेंटर में जरूरत से कम डॉक्टर मिले. ऐसे में उसे संचालित करना संभव नहीं है. इसके लिए शासन को लिखा गया है.


Rakesh Tikait की सरकार को चेतावनी- हम बड़े आंदोलन के लिए तैयार हैं, आप नेताओं को तोड़ सकते हैं लेकिन...


वहीं, इस दौरान राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आनंद मिश्रा ने बताया कि शासन से ट्रॉमा सेंटर को मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत संचालित करने के निर्देश मिल गए हैं, इसके बाद ट्रॉमा सेंटर का निरीक्षण भी किया जा चुका है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कई बार पत्र भी लिख चुके हैं लेकिन ट्रामा सेंटर में वेयरहाउस का गोदाम बन जाने के कारण अभी इसमें देरी हो रही है जैसे ही वह मिल जाएगा उसे 30 बेड के ट्रॉमा सेंटर के रूप में संचालित कर दिया जाएगा.


ये भी पढ़ें -


UP Politics: सपा नेता उदयवीर सिंह ने गिनाए आजम खान पर 'एहसान'! अब बेटे ने दिया करारा जवाब