UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भ्रष्टाचार मुक्त प्रदेश का दावा योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सरकार लगातार कर रही है. वहीं सरकार के दिशा-निर्देशों की अवहेलना किस प्रकार हो रही है इसका प्रत्यक्ष प्रमाण एक दिन पूर्व देखने को मिला. मामला गाजीपुर (Ghazipur) के भांवरकोल ब्लॉक (Bhanwarkol Block) के ग्राम पंचायत परसदा का है. यहां के निवासी मुद्रिका राम की विवाहित पुत्री किरन राम की दो पुत्रियां मनीषा राम और सुनीता राम दोनों शौच करने शौचालय गयी. वहां सफेद बालू और घटिया सीमेंट से निमित्त शौचालय की दीवार भरभरा गयी. जिसमें दोनों दब कर मर गयी.


क्या है मामला 
ग्रामीणों ने बताया कि यह छतरहित सरकारी शौचालय पिछले पूर्व ग्राम-प्रधान महातिम राम के कार्यकाल में कोई दो साल पूर्व बनायी गयी थी. लोगों ने बताया कि दोनों बच्चियां एक साथ शौच करने शौचालय में गयी थी. जहां एक शौच करने बैठ गयी और दूसरी दिवार पर झूलने लगी जिससे घटिया सीमेंट बालू से बनी दिवार भरभरा कर भस गयी और उसी में दोनों दब गई. सूचना पाकर किरन राम की ससुराल वाले आये और उनको लेकर अपने गांव अमांव बलिया लौट गये. थाने में कोई तहरीर नहीं दिया गया है.


क्या बोले जिलाधिकारी
वहीं इस मामले पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया, "उन्होंने ब्लॉक के अधिकारियों से जांच करवाया तो पता चला कि पारिवारिक विवाद के कारण शौचालय की तीन दीवार पूर्व में गिर गई थी. एक दीवार बचा था जिस पर बच्चियों के द्वारा राष्ट्रीय डालकर झूला झूलने का प्रयास किया गया था और क्रिया घटना हो गई. ऐसे में अगर यह मामला है तो कोई जांच का विषय नहीं है, हम परिवार और ग्रामीणों से एक बार इस मामले की तहकीकात करा लेते हैं कि इसमें हकीकत क्या है. यदि इसमें कोई दोषी होगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें-


Auraiya News: औरैया में ऑटो से जा रहे परिवार के साथ बाइक सवार बदमाशों ने की लूट, पुलिस ने शुरू की जांच


UP MLC Election Result 2022: एमएलसी चुनाव में BJP की बड़ी जीत पर योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?