Ghazipur News: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में दो आरपीएफ जवानों का रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. दोनों के शव अर्धनग्न अवस्था मिले हैं. मृतकों के परिजनों ने हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंकने की बात कही है. तो वहीं जिस तरह से दोनों के शव रेलवे ट्रैक पर मिले हैं, इससे हत्या की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल मौके पर पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दिया है. आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस जांच में जुट गई है.
दरअसल, पूरा मामले गाजीपुर के गहमर थानातर्गत का है, जहां बीते शाम गहमर के दिल्ली-हावड़ा रूट के रेलवे ट्रैक का है. दोनों शवों की शिनाख्त कर ली गई है. जावेद खान और प्रमोद कुमार के नाम से दोनों शवों की की शिनाख्त हुई है. बताया जा रहा है कि ये दोनों मुगलसराय जंक्शन आरपीएफ में थे तैनात. कल रात ये मोकामा ट्रेनिंग के लिए निकले बताए जा रहे थे, आज दिन में रेलवे ट्रैक पर दोनों का शव मिला है.
रेलवे ट्रैक पर दो आरपीएफ जवानों का मिला शव
देर शाम को पता चला है कि जावेद खान ग्राम सभा देवैथा, थाना दिलदारनगर गाजीपुर और प्रमोद कुमार सिंह, जिला आरा बिहार के निवासी हैं.जानकारी के मुताबिक कल परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम होगा. इस मामले में पुलिस और आरपीएफ मुगलसराय जांच कर रही है. फिलहाल शव गाजीपुर मोर्चरी में रखा हुआ है. कल सुबह परिजनों की उपस्थिति में पोस्टमार्टम होगा.फिलहाल अभी कोई ऑफिशियल बाइट उपलब्ध नहीं है.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
दो आरपीएफ जवानों का रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से पुलिस काफी सतर्क है. पुलिस लगातार जांच में जुटी और आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. तो वहीं इस हादसे की जानकारी पुलिस ने दोनों आरपीएफ जवानों के परिजनों को दे दी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सूचना मिलते ही जावेद खान के परिजन गाजीपुर मेडिकल कॉलेज की मोर्चरी पहुंच गए. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक जावेद खान के भाई फैजान ने बताया कि वह कुल चार भाई हैं और हम चार भाइयों में केवल जावेद ही कमाते थे.
जांच में जुटी पुलिस
जावेद खान के भाई फैजान का कहना है कि उनकी शव जिस तरह से अर्धनग्न अवस्था में रेलवे ट्रैक पर मिला है उससे साफ लगता है कि उनकी हत्या की गई है. उन्होंने सख्त कार्रवाई की मांग की है, और आरोपियों को सख्त सजा देने की भी बात कही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: Prayagraj News: पति-पत्नी ने एक ही फंदे पर लगाई फांसी,खुदकुशी की वजह साफ नहीं, जांच में जुटी पुलिस